{"_id":"687cbd72a1ea3f22840962ab","slug":"congress-workers-will-go-from-village-to-village-to-save-the-self-respect-of-dalits-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP:अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष बोले, दलितों का स्वाभिमान बचाने के लिए गांव-गांव जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP:अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष बोले, दलितों का स्वाभिमान बचाने के लिए गांव-गांव जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 20 Jul 2025 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि हम दलित समाज के लोगों को जागरुक करने के लिए गांव-गांव जाएंगे। दलित समाज को पीछे धकेला जा रहा है।

अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दलितों के स्वाभिमान पर हमला हो रहा है। डॉ. आबेडकर की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। शोषण उत्पीड़न किया जा रहा है। हमला हो रहा है। इन सभी घटनाओं में भाजपा के लोग शामिल हैं।
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दलितों को काम के बदले रुपये मांगने पर पेशाब छिड़का जा रहा है। स्कूल बंद करके दलित समाज को पीछे धकेला जा रहा है क्योंकि ज्ञान से सवाल पूछने का हौसला आता है इसलिए इसे बंद किया जा रहा है। फीस मंहगी की जा रही है। ऐसे दलित ही नहीं सामान्य वर्ग के गरीब भी पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें - सीएम योगी बोले- कांवड़ यात्रा में उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों के लगेंगे पोस्टर... यात्रा पूरी होने पर होगी सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़ें - यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब नहीं मांगे जाएंगे गैरजरूरी कागज, निर्देश जारी
उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रम बेचे जा रहे हैं। लैटरल इंट्री के जरिए भर्ती हो रही है। यह दलितों के खिलाफ साजिश है। हिंदू मुसलमान का जहर फैलाया जा रहा है। भाजपा से लड़ने के लिए हम सभी एकजुट हैं। हम देश को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। गांव-गांव में कैडर विकसित करेंगे। किसानों की जमीन किसे दे रहे हैं उससे लोगों को वाकिफ करेंगे। हम लोगों को जागरूक करेंगे।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दलितों को काम के बदले रुपये मांगने पर पेशाब छिड़का जा रहा है। स्कूल बंद करके दलित समाज को पीछे धकेला जा रहा है क्योंकि ज्ञान से सवाल पूछने का हौसला आता है इसलिए इसे बंद किया जा रहा है। फीस मंहगी की जा रही है। ऐसे दलित ही नहीं सामान्य वर्ग के गरीब भी पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सीएम योगी बोले- कांवड़ यात्रा में उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों के लगेंगे पोस्टर... यात्रा पूरी होने पर होगी सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़ें - यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब नहीं मांगे जाएंगे गैरजरूरी कागज, निर्देश जारी
उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रम बेचे जा रहे हैं। लैटरल इंट्री के जरिए भर्ती हो रही है। यह दलितों के खिलाफ साजिश है। हिंदू मुसलमान का जहर फैलाया जा रहा है। भाजपा से लड़ने के लिए हम सभी एकजुट हैं। हम देश को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। गांव-गांव में कैडर विकसित करेंगे। किसानों की जमीन किसे दे रहे हैं उससे लोगों को वाकिफ करेंगे। हम लोगों को जागरूक करेंगे।