सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   defence expo: river front show will cover one and a half km from Hanuman Setu to Khatu Shyam Temple.

डिफेंस एक्सपोः तीन मीटर गहरे पानी में नेवी की सेल वोट का होगा लाइव शो, कमांडो करेंगे शौर्य प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Sat, 30 Nov 2019 05:41 PM IST
विज्ञापन
defence expo: river front show will cover one and a half km from Hanuman Setu to Khatu Shyam Temple.
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन

अगले साल 4 से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो में तीनों सेनाओं के हथियारों व उपकरण से जुड़े रिवर फ्रंट शो का दायरा हनुमान सेतु से खाटू श्याम मंदिर तक करीब डेढ़ किमी में होगा। सीडीओ ने बताया कि शो के दौरान नेवी की सेल वोट व तीन मीटर गहरे पानी तक चलने वाली युद्धक नाव दर्शकों को विशेषतौर पर आकर्षित करेंगी।

Trending Videos


नेवी फोर्स इनके माध्यम से हनुमान सेतु से निशातगंज पुल की तरफ तक इनका लाइव शो भी प्रस्तुत करेगी। इस दौरान नेवी के कमांडो भी युद्ध के मैदान में की जाने वाली छापेमार कार्रवाई का संजीव प्रदर्शन कर अपनी शौर्य क्षमता दिखाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


बीरबल साहनी ट्रस्ट के सामने से मिलेगी एंट्री
इसकी तैयारियों से जुड़ी समन्वय कमेटी ने सेना प्रबंधन द्वारा शो में प्रस्तुत किए जाने वाले हथियार, उपकरण व अन्य साजो समान की जानकारी के बाद इसका ले-आउट तैयार किया है। प्रस्तावित ले आउट में शो स्थल पर प्रवेश के लिए बंधा रोड पर बीरबल साहनी ट्रस्ट के सामने से टिकटधारियों के प्रवेश व निकास की व्यवस्था रहेगी।

टैंक राइड की व्यवस्था निशातगंज पुल की तरफ उत्तरायणी मेला स्थल पर होगी, जहां सेना के युद्धक टी-72 टैंक दो मीटर तक टैंक राइडिंग का मजा दर्शकों को देंगे। रिवर फ्रंट शो के दौरान सबसे खास बात यह रहेगी कि खाटू श्याम साइड पर मुख्य आयोजन स्थल में जाने के लिए दर्शकों को टिकट खरीदना पड़ेगा, जबकि गोमती के दूसरी तरफ लक्ष्मण मेला साइड से शो को मुफ्त में देखने की व्यवस्था रहेगी। यह जानकारी समन्वय समिति के प्रभारी व सीडीओ मनीष बंसल ने दी।

लक्ष्मण मेला स्थल की ओर से मुफ्त में देख सकेंगे शो

उन्होंने बताया कि रिवर फ्रंट शो के प्रस्तावित ले आउट में टैंक राइडिंग स्थल के समीप ही विशेष तौर पर निर्मित हैंगर पंडाल में तीनों सेना की तरफ से एक प्रदर्शनी के साथ युद्धक साजो समान व उपकरण से जुड़े स्टाल लगाए जाएंगे। इस दौरान पंडाल में बने सांस्कृतिक मंच पर सेना के तीनों बैंड प्रस्तुति देंगे। एक डाग शो का आयोजन भी होगा। सीडीओ ने बताया कि हनुमान सेतु साइड में अधिकतम ढाई हजार दर्शकों के बैठने के इंतजाम होंगे।

इसके लिए प्रशासन द्वारा एक निर्धारित टिकट दर भी तय होगी। टिकट राशि का निर्धारण रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक बाद होगा। जबकि रिवर साइड के दूसरी तरफ लक्ष्मण मेला स्थल की ओर से भी शो को देखने के प्रबंध प्रशासन करेगा। इसके लिए दर्शकों को किसी भी तरह का कोई टिकट नहीं खरीदना होगा।

सेना के टैंक संग बनेगा सेल्फी प्वाइंट
रिवर साइट के दूसरी तरफ जुटने वाले दर्शकों के लिए प्रशासन सेना के सहयोग से लक्ष्मण मेला पार्क के समीप सेना के युद्धक टैक के साथ सेफ्ली लेने का एक प्वाइंट भी बनाएगा। ताकि टिकट लेकर मुख्य शो स्थल तक न पहुंच पाने वाले दर्शक भी टैंक के साथ सेल्फी खीच कर अपनी इच्छा पूरी कर सके।

सेना द्वारा इस शो में चार टैंक व एक आर्म्ड व्हीकल सामने लाया जाएगा। इसमें से दो टैंक दोनों तरफ प्रस्तावित सेल्फी स्थल पर रहेंगे, जबकि दो अन्य टैंक दो सौ मीटर के दायरे में टैंक राइडिंग का लुफ्त देंगे।

मुख्य प्रदर्शनी स्थल के समीप फूड कोर्ट

प्रस्तावित ले आउट में आयोजन के लिए तैयार होने वाले मुख्य प्रदर्शनी स्थल के समीप ही शो देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए खान पान के इंतजाम को फूड कोर्ट क्षेत्र बनेगा। खाटू श्याम मंदिर से सटे इस फूट कोर्ट इलाके में शहर के नामचीन प्रतिष्ठानों के लजीज व्यंजन युक्त स्टाल दर्शकों को जबरन ही अपनी ओर खींचेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed