{"_id":"68a34f76eede54d01308dbc8","slug":"deputy-cm-keshav-prasad-maurya-meets-to-deputy-cm-brajesh-pathak-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Politics: डिप्टी सीएम केशव व ब्रजेश पाठक की 45 मिनट लंबी मुलाकात, अटकलें और चर्चाएं तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Politics: डिप्टी सीएम केशव व ब्रजेश पाठक की 45 मिनट लंबी मुलाकात, अटकलें और चर्चाएं तेज
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 18 Aug 2025 09:36 PM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की लंबी मुलाकात के बाद अटकलों और चर्चाओं का बाजार गर्म है। अचानक हुई मुलाकात से सत्ता पक्ष ही नहीं, विपक्षी खेमे में भी हलचल पैदा कर दी है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सपा से निष्कासन के बाद पूजा पाल की सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात को लेकर सियासी अटकलें तेज हैं। इस बीच सोमवार को दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मुलाकात ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है। दोनों नेताओं की मुलाकात की वायरल फोटो में बातचीत के दौरान दोनों के चेहरे की भाव-भंगिमा देखकर सियासी गलियारों में समीक्षा शुरू हो गई है।

Trending Videos
भाजपा के भीतर इस समय क्षत्रिय और ब्राह्मण विधायकों के समूहों की अलग-अलग बैठकों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच पूजा पाल प्रकरण ने भी सियासी बहस को हवा दे दी है। दोनों डिप्टी सीएम की अचानक हुई मुलाकात से सत्ता पक्ष ही नहीं, विपक्षी खेमे में भी हलचल पैदा कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - देश की हर विधानसभा के अध्यक्ष-राज्यसभा के सभापति लखनऊ में एकसाथ होंगे एकत्र, ओम बिरला ने दी सहमति
ये भी पढ़ें - साइबर ठगी से 50.67 करोड़ की टेरर फंडिंग, क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से आकाओं तक पहुंचाई गई रकम
सोमवार को मुख्यमंत्री के आवास पर विभागीय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अचानक पांच कालीदास के बगल में स्थित सात कालीदास स्थित केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीत करीब 45 मिनट तक चर्चा हुई। वहां से निकलने पर ब्रजेश पाठक ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताकर सियासी गर्माहट को ठंडा करने की कोशिश भी की, लेकिन फोटो सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही सियासी गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
करीब एक वर्ष पहले भी दोनों डिप्टी सीएम की सक्रियता अचानक बढ़ी थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया था। हालांकि इसका उद्देश्य क्या था, इसका खुलासा नहीं हो सका था। बीते कई दिनों से सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी लगातार सपा से मोर्चा लेने के साथ अखिलेश यादव पर निशाना साधते रहे हैं। खासकर सपा के पीडीए के फॉर्मूले को लेकर दोनों लगातार हमलावर हैं।