{"_id":"689c5b8c2dd4fda6490b12d6","slug":"deputy-cm-said-there-is-no-mercy-crime-criminals-yogi-government-sp-connection-criminals-coming-fore-2025-08-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: डिप्टी सीएम बोले- अपराध और अपराधियों से सपा का कनेक्शन... योगी सरकार रहम नहीं करेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: डिप्टी सीएम बोले- अपराध और अपराधियों से सपा का कनेक्शन... योगी सरकार रहम नहीं करेगी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 13 Aug 2025 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी विधान परिषद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपराध करने वाले और उन्हें संरक्षण देने वाले सपा से जुड़े लोग हैं। योगी सरकार अपराधियों पर कोई रहम नहीं करेगी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
विधान परिषद में नेता सदन और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। प्रदेश में अपराध करने वाले या उन्हें संरक्षण देने वाले सपा के लोग निकल रहे हैं। वहीं, परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि प्रदेश में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। इस मुद्दे को लेकर सपा ने सदन से वॉकआउट किया।

Trending Videos
सपा सदस्यों ने मंगलवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिये कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। सपा के मुकुल यादव ने कहा कि यूपी में प्रतिदिन 10 हत्याएं हो रही हैं। किरणपाल कश्यप ने कहा कि आरक्षण की हकमारी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- UP: सीएम योगी बोले- भारत मां, महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का भाव है तिरंगा यात्रा
भाजपा के लोग पीलीभीत में मंदिर की जमीन तक कब्जा कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि 1 जनवरी 2025 से 15 जुलाई 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं के प्रति अपराधों में काफी वृद्धि हुई है। शाहजहांपुर पुलिस ही पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जे कर रही है।
ये भी पढ़े- UP: राज्य कर में तैनात आईएएस पर पांच लाख के भ्रष्टाचार में महिला अफसर के शोषण का आरोप, फाइव स्टार में बुक कराया कमरा
नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्ता पाने के सपने देख रही है, जो मुंगेरी लाल के सपने से अधिक कुछ नहीं है। सपा राज में गुंडागर्दी खत्म हो गई। भाजपा सरकार में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सपा और माफिया का गहरा रिश्ता है, यह जनता भलीभांति समझ चुकी है।