{"_id":"6914f42318dc8ece0f095b17","slug":"disabled-mans-body-found-hanging-from-a-tree-in-gudamba-lucknow-news-c-13-knp1002-1468544-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: गुडंबा में पेड़ से लटका मिला दिव्यांग का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: गुडंबा में पेड़ से लटका मिला दिव्यांग का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन
लखनऊ। गुडंबा के कपासी गांव में दिव्यांग ई रिक्शा चालक मनोज रावत (25) का शव बुधवार सुबह आम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने प्रेम प्रसंग में मनोज की हत्या करके शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है।
इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक गुडंबा के कपासी गांव में मनोज रावत अपने पिता ठाकुर रावत, मां निर्मला, दो भाई सुजीत व अभिषेक के साथ रहते थे। मनोज पैरों से दिव्यांग थे। परिवार का खर्च चलाने के लिए ई रिक्शा चलाते थे।
बहनोई आकाश ने बताया कि मनोज का गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग था। मंगलवार रात लगभग 10 बजे मनोज के मोबाइल पर कॉल आने पर वह घर से चले गए, लेकिन वह रातभर नहीं लौटे। सुबह लगभग 6:30 बजे गांव के लोगों ने उनका शव घर से कुछ दूरी पर आम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका देखा। आकाश का आरोप है कि महिला के पति ने मनोज को बहाने से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। इंस्पेक्टर गुडंबा ने कहा कि परिजनों ने आरोप लगाए हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक गुडंबा के कपासी गांव में मनोज रावत अपने पिता ठाकुर रावत, मां निर्मला, दो भाई सुजीत व अभिषेक के साथ रहते थे। मनोज पैरों से दिव्यांग थे। परिवार का खर्च चलाने के लिए ई रिक्शा चलाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहनोई आकाश ने बताया कि मनोज का गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग था। मंगलवार रात लगभग 10 बजे मनोज के मोबाइल पर कॉल आने पर वह घर से चले गए, लेकिन वह रातभर नहीं लौटे। सुबह लगभग 6:30 बजे गांव के लोगों ने उनका शव घर से कुछ दूरी पर आम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका देखा। आकाश का आरोप है कि महिला के पति ने मनोज को बहाने से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। इंस्पेक्टर गुडंबा ने कहा कि परिजनों ने आरोप लगाए हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।