{"_id":"6962b073ec01f15a1b0a7d31","slug":"diversion-today-in-view-of-samras-marathon-race-lucknow-news-c-13-knp1002-1554477-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: समरस मैराथन दौड़ के मद्देनजर आज डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: समरस मैराथन दौड़ के मद्देनजर आज डायवर्जन
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक समरसता के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए रविवार को समरस मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन सुबह सात से दस बजे तक होगी। ग्रीन कॉरिडोर मार्ग पर कुड़ियाघाट से बंबा घाट और फिर वहां से दोबारा कुड़ियाघाट तक दौड़ लगाई जाएगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।
यह रहेगी व्यवस्था
- कुड़ियाघाट चौराहे से सामान्य यातायात प्रेरणा स्थल/घैलापुल की ओर नहीं जा सकेगा। कुड़ियाघाट से बाएं रूमी गेट, घंटाघर, कोनेश्वर तिराहा होकर जा सकेंगे।
- घैला पुल से सामान्य यातायात ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए कुड़ियाघाट की तरफ नहीं जा सकेगा। लोग छंदोईया, दुबग्गा तिराहा होकर जा सकेंगे।
- प्रेरणा स्थल तिराहे से सामान्य यातायात ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए कुड़ियाघाट की ओर नहीं जा सकेगा। छंदोईया, दुबग्गा तिराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
Trending Videos
यह रहेगी व्यवस्था
- कुड़ियाघाट चौराहे से सामान्य यातायात प्रेरणा स्थल/घैलापुल की ओर नहीं जा सकेगा। कुड़ियाघाट से बाएं रूमी गेट, घंटाघर, कोनेश्वर तिराहा होकर जा सकेंगे।
- घैला पुल से सामान्य यातायात ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए कुड़ियाघाट की तरफ नहीं जा सकेगा। लोग छंदोईया, दुबग्गा तिराहा होकर जा सकेंगे।
- प्रेरणा स्थल तिराहे से सामान्य यातायात ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए कुड़ियाघाट की ओर नहीं जा सकेगा। छंदोईया, दुबग्गा तिराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन