{"_id":"69634b62054627c1380d66f0","slug":"azamgarh-madrasa-ashrafia-misbahul-uloom-recognition-suspended-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आजमगढ़ के मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम की मान्यता निलंबित, ब्रिटेन में रहकर वेतन लेते रहे सहायक शिक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आजमगढ़ के मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम की मान्यता निलंबित, ब्रिटेन में रहकर वेतन लेते रहे सहायक शिक्षक
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:34 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम की मान्यता निलंबित कर दी गई है। यहां तैनात सहायक शिक्षक ब्रिटेन में रहकर वेतन लेते रहे। आगे पढ़ें पूरा मामला...
मदरसा। (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद ने आजमगढ़ के मुबारकपुर स्थित 78 साल पुराने मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम की मान्यता निलंबित कर दी है।
Trending Videos
आरोप है कि मदरसे के सहायक शिक्षक शमसुल हुदा खान, जिन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता ले रखी है। वर्ष 2007 से वहीं रह रहे हैं, लेकिन मदरसे से वेतन लेते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पाया गया कि शमसुल हुदा को अनियमित अवकाश और चिकित्सीय छुट्टी के बहाने भुगतान किया गया। पेंशन व अन्य देयताओं का अनियमित भुगतान हुआ। मदरसा बोर्ड ने वित्तीय अनुशासन और सेवा नियमावली का उल्लंघन बताते हुए मान्यता निलंबित की है।