{"_id":"6963b4b5ba5a21545903cbfe","slug":"lucknow-angry-over-the-lack-of-an-fir-kgmu-doctors-will-hold-a-meeting-on-monday-opd-may-be-disrupted-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: एफआईआर न होने से आक्रोशित केजीएमयू के डॉक्टर सोमवार को करेंगे बैठक, बाधित हो सकती है ओपीडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: एफआईआर न होने से आक्रोशित केजीएमयू के डॉक्टर सोमवार को करेंगे बैठक, बाधित हो सकती है ओपीडी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 11 Jan 2026 08:03 PM IST
विज्ञापन
सार
केजीएमयू में शुक्रवार को हुए हंगामे में एफआईआर दर्ज न किए जाने को लेकर चिकित्साकर्मियों ने नाराजगी व्यक्त की है। सोमवार को बैठक बुलाकर आंदोलन करने की तैयारी है।
केजीएमयू में हिंदू संगठनों के लोगों ने किया था हंगामा
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हुए हंगामा-प्रदर्शन के मामले में एफआईआर न होने की वजह से चिकित्साकर्मियों में खासा रोष है। चिकित्साकर्मियों ने सोमवार को इस मामले में बैठक बुलाकर आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
Trending Videos
केजीएमयू में शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पहुंचने के बाद उनके समर्थकों और हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान कुलपति कार्यालय तीन घंटे बाहरियों के कब्जे में रहा और वहां कामकाज ठप रहा। तोड़फोड़ भी हुई और कुलपति का सीयूजी नंबर वाला मोबाइल फोन भी गुम हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - दो दिन की राहत के बाद सोमवार से फिर पलटेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
ये भी पढ़ें - लखनऊ में 28 नए बिजलीघर बनेंगे... 250 करोड़ में शहर से गांव तक सुधरेगी 10 लाख आबादी की बिजली व्यवस्था
केजीएमयू प्रशासन की ओर से प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को ही तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। ऐसे में केजीएमयू के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों में आक्रोश है। ये सभी आरपार के मूड में हैं।
शुक्रवार को हुआ था हंगामा
केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. केके सिंह का कहना है कि केजीएमयू के कुलपति कार्यालय में शुक्रवार को हंगामा-प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान तोड़फोड़ भी हुई। अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इसलिए सोमवार को सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर कोई फैसला किया जाएगा।