{"_id":"696410b38de92d621200fb0b","slug":"sir-chaos-during-voter-list-reading-blos-absent-at-many-booths-lucknow-news-c-13-knp1002-1555253-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : मतदाता सूची पढ़ने के दौरान अव्यवस्था, कई बूथों पर बीएलओ नदारद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : मतदाता सूची पढ़ने के दौरान अव्यवस्था, कई बूथों पर बीएलओ नदारद
विज्ञापन
बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।
विज्ञापन
लखनऊ। एसआईआर प्रक्रिया के बाद जिले के सभी बूथों पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाने के कार्यक्रम में कई स्थानों पर अव्यवस्था देखने को मिली। कई बूथों पर बीएलओ समय से नहीं पहुंचे, जबकि अनेक स्थानों पर वे अधिकांश समय मतदाताओं का इंतजार करते नजर आए। कुछ लोग अपना, तो कुछ परिजनों का नाम जुड़वाने या संशोधन कराने बूथों पर पहुंचे। अधिकारियों ने भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बीएलओ को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बूथ पर मौजूद रहना था, लेकिन सरस्वती विद्या कन्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित बूथों पर तैनात तीन बीएलओ में से राजीव यादव दोपहर 12 बजे तक पहुंचे, जबकि अन्य ने रास्ते में होने की बात कही। यहां अधिकांश समय सन्नाटा पसरा रहा।
हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज बूथ पर दिलीप कुमार गुप्ता पिता का नाम गलत होने की शिकायत लेकर पहुंचे, जबकि बबिता केसरवानी ने बताया कि एसआईआर में नाम सही भरने के बावजूद सूची में नाम गलत छप गया है। ऐसी ही स्थिति मंगलादेवी इंटर कॉलेज, जूनियर बेसिक प्राइमरी पाठशाला कैंट समेत जिले के 4132 बूथों पर रही।
लापरवाह बीएलओ को एसडीएम की फटकार
कैनाल कॉलोनी स्थित बूथ पर सेवानिवृत्त विशेष सचिव सर्वोदय कुमार गुप्ता अपने परिजनों का नाम देखने पहुंचे। बीएलओ दिनेश ने उनका नाम सूची में न होने की जानकारी दी, जिस पर आपत्ति हुई। इसी दौरान निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम तृतीय वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बूथ संख्या 311 की मतदाता सूची मांगी, जिसे बीएलओ उपलब्ध नहीं करा सके। इस पर एसडीएम ने बीएलओ को लोगों को गुमराह करने पर कड़ी फटकार लगाई। इससे बूथ पर करीब 10 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
Trending Videos
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बीएलओ को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बूथ पर मौजूद रहना था, लेकिन सरस्वती विद्या कन्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित बूथों पर तैनात तीन बीएलओ में से राजीव यादव दोपहर 12 बजे तक पहुंचे, जबकि अन्य ने रास्ते में होने की बात कही। यहां अधिकांश समय सन्नाटा पसरा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज बूथ पर दिलीप कुमार गुप्ता पिता का नाम गलत होने की शिकायत लेकर पहुंचे, जबकि बबिता केसरवानी ने बताया कि एसआईआर में नाम सही भरने के बावजूद सूची में नाम गलत छप गया है। ऐसी ही स्थिति मंगलादेवी इंटर कॉलेज, जूनियर बेसिक प्राइमरी पाठशाला कैंट समेत जिले के 4132 बूथों पर रही।
लापरवाह बीएलओ को एसडीएम की फटकार
कैनाल कॉलोनी स्थित बूथ पर सेवानिवृत्त विशेष सचिव सर्वोदय कुमार गुप्ता अपने परिजनों का नाम देखने पहुंचे। बीएलओ दिनेश ने उनका नाम सूची में न होने की जानकारी दी, जिस पर आपत्ति हुई। इसी दौरान निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम तृतीय वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बूथ संख्या 311 की मतदाता सूची मांगी, जिसे बीएलओ उपलब्ध नहीं करा सके। इस पर एसडीएम ने बीएलओ को लोगों को गुमराह करने पर कड़ी फटकार लगाई। इससे बूथ पर करीब 10 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।

बूथों पर पहुंचे मतदाता और बीएलओ।