{"_id":"6964111752e5604a170a9316","slug":"india-will-become-a-world-leader-only-on-the-strength-of-its-youth-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1555986-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: युवाओं के बल पर ही भारत बनेगा विश्व गुरु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: युवाओं के बल पर ही भारत बनेगा विश्व गुरु
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:37 AM IST
विज्ञापन
गोमतीनगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में रविवार को राष्ट्रीय युवा चेतना दिवस पर द कॉल टू यूथ व
विज्ञापन
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में रविवार को राष्ट्रीय युवा चेतना दिवस पर द कॉल टू यूथ विषय पर कार्यशाला हुई। उत्तर जोन अयोध्या के समन्वयक देशबंधु तिवारी ने कहा कि युवाओं के बल पर ही भारत विश्व गुरु बनेगा। युवा शक्ति को आज सही दिशा की आवश्यकता है। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति चिन्मय पंड्या ने वीडियो संदेश में युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यशाला में योगाचार्य रजनीश तिवारी ने मन की शक्ति विषय पर योग व मानसिक संतुलन के माध्यम से स्वास्थ्य के महत्व को बताया। यूथ इन एक्शन के नेशनल कन्वीनर शतरुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिना नैतिकता को धारण किए राष्ट्र निर्माण करना संभव नहीं होगा। प्रदेश सरकार में जॉइंट डायरेक्टर, फॉरेस्ट स्टैटिस्टिक्स गौरव वार्ष्णेय ने प्रेरणा विषय पर युवाओं को लक्ष्य निर्धारण एवं सतत प्रयास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति व अन्य प्रतियोगिताएं हुईं।
Trending Videos
कार्यशाला में योगाचार्य रजनीश तिवारी ने मन की शक्ति विषय पर योग व मानसिक संतुलन के माध्यम से स्वास्थ्य के महत्व को बताया। यूथ इन एक्शन के नेशनल कन्वीनर शतरुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिना नैतिकता को धारण किए राष्ट्र निर्माण करना संभव नहीं होगा। प्रदेश सरकार में जॉइंट डायरेक्टर, फॉरेस्ट स्टैटिस्टिक्स गौरव वार्ष्णेय ने प्रेरणा विषय पर युवाओं को लक्ष्य निर्धारण एवं सतत प्रयास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति व अन्य प्रतियोगिताएं हुईं।

गोमतीनगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में रविवार को राष्ट्रीय युवा चेतना दिवस पर द कॉल टू यूथ व

गोमतीनगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में रविवार को राष्ट्रीय युवा चेतना दिवस पर द कॉल टू यूथ व
विज्ञापन
विज्ञापन