{"_id":"6963a2065750e6c97a05f093","slug":"inner-wheel-day-celebrated-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1555002-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: इनर व्हील डे मनाया गया, गरीबों को बांटे कंबल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: इनर व्हील डे मनाया गया, गरीबों को बांटे कंबल
विज्ञापन
इनर व्हील डे पर मनाया गया, गरीबों को बांटे कंबल
विज्ञापन
पीजीआई एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में काटा गया केक
माई सिटी रिपोटेर
लखनऊ। इनर व्हील डे के अवसर पर रविवार को इनर व्हील क्लब ऑफ अभ्युदय की ओर से सामाजिक सरोकार से जुडा सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में केक काटकर क्लब की सदस्यों ने इनर व्हील डे मनाया। इसके बाद रैनबसेरा में रहने वाले जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया।
कार्यक्रम में क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. मीनाक्षी सिंह, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. मीनू कृपाल, सेक्रेटरी सुबूही अल्वी, एडिटर विभा सिंह, कोऑडिनेटर शिप्रा भदौरिया मौजूद रहीं। डॉ. मीनाक्षी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज एवं डायरेक्टर डॉ. हर्षवर्धन, हेड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ. अनीता के अतिरिक्त कई जूनियर चिकित्सक भी उपस्थित रहे। उन्होंने सेवा पहल की सराहना की। दूसरी ओर रैन बसेरा में कंवल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. मीनाक्षी सिंह ने आगे बताया कि इनर व्हील क्लब ऑफ अभ्युदय सदैव समाज के कमजोर वगों के लिए सेवा कार्य करता रहा है और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। यह कार्यक्रम सेवा, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक प्रेरणादायक उदाहरण रहा।
Trending Videos
माई सिटी रिपोटेर
लखनऊ। इनर व्हील डे के अवसर पर रविवार को इनर व्हील क्लब ऑफ अभ्युदय की ओर से सामाजिक सरोकार से जुडा सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में केक काटकर क्लब की सदस्यों ने इनर व्हील डे मनाया। इसके बाद रैनबसेरा में रहने वाले जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया।
कार्यक्रम में क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. मीनाक्षी सिंह, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. मीनू कृपाल, सेक्रेटरी सुबूही अल्वी, एडिटर विभा सिंह, कोऑडिनेटर शिप्रा भदौरिया मौजूद रहीं। डॉ. मीनाक्षी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज एवं डायरेक्टर डॉ. हर्षवर्धन, हेड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ. अनीता के अतिरिक्त कई जूनियर चिकित्सक भी उपस्थित रहे। उन्होंने सेवा पहल की सराहना की। दूसरी ओर रैन बसेरा में कंवल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. मीनाक्षी सिंह ने आगे बताया कि इनर व्हील क्लब ऑफ अभ्युदय सदैव समाज के कमजोर वगों के लिए सेवा कार्य करता रहा है और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। यह कार्यक्रम सेवा, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक प्रेरणादायक उदाहरण रहा।

इनर व्हील डे पर मनाया गया, गरीबों को बांटे कंबल

इनर व्हील डे पर मनाया गया, गरीबों को बांटे कंबल

इनर व्हील डे पर मनाया गया, गरीबों को बांटे कंबल
विज्ञापन
विज्ञापन