{"_id":"6963ca5559d46e52d80d3105","slug":"akhilesh-said-the-discrepancy-between-the-central-and-state-voter-lists-has-exposed-the-governments-and-vote-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अखिलेश बोले: केंद्र और राज्य की मतदाता सूची में अंतर से खुली सरकारों की पोल, वोट की हो रही खुलेआम लूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अखिलेश बोले: केंद्र और राज्य की मतदाता सूची में अंतर से खुली सरकारों की पोल, वोट की हो रही खुलेआम लूट
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:31 PM IST
विज्ञापन
सार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर वोट की चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की अलग-अलग मतदाता सूची इसकी पोल खोल रही है।
अखिलेश यादव
- फोटो : सपा पार्टी
विज्ञापन
विस्तार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के दबाव में काम कर रहा चुनाव आयोग वोट लूट के समीकरण को एकसमान करना भूल गया, जिससे उसकी पोल खुल गई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में मतदाताओं की संख्या अलग-अलग है, तो आखिर सही आंकड़ा कौन सा है।
Trending Videos
अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की मतदाता सूची का एसआईआर कराया, जबकि उसी समय राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का एसआईआर कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैरानी की बात यह है कि दोनों ही एसआईआर एक ही स्थानों पर, एक ही बीएलओ द्वारा किए गए। उन्होंने कहा कि विधानसभा के एसआईआर के बाद पूरे प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 2.89 करोड़ घटकर 12.56 करोड़ रह गई, जबकि पंचायत एसआईआर के बाद ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 40 लाख बढ़कर 12.69 करोड़ हो गई। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से सीधा सवाल किया कि दोनों में से कौन सा एसआईआर सही है, क्योंकि दोनों आंकड़े एक साथ सही नहीं हो सकते।
भाजपा राज में बेरोजगारी चरम पर
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सबसे अधिक सत्य-विरोधी पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन आशा बहनों को नीचा दिखाने के लिए गलत और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे उनमें आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के लोग यह कहते हैं कि आशा वर्कर अपने पतियों को बैठाकर खिलाती हैं, तो इसका सीधा अर्थ है कि भाजपा शासन में बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि आशा वर्करों के परिवारों में कोई काम करने वाला नहीं बचा।
अखिलेश ने साधा केशव पर निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के माध्यम से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा कि सपा के विधायक उनके (केशव के) संपर्क में हैं। अखिलेश ने लिखा है कि पहले ये बताएं कि बीजेपी आपके संपर्क में है या नहीं। आप मेनलाइन में हैं या साइड लाइन हैं या आउट ऑफ लाइन हैं।