{"_id":"6963d2fcf32a80f413041280","slug":"lucknow-minority-sneh-samvad-to-be-held-on-january-13-union-minister-kiren-rijiju-to-participate-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: 13 जनवरी को होगा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू होंगें शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: 13 जनवरी को होगा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू होंगें शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Minority Sneh Samvad:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कहा है कि कार्यक्रम में सभी की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है
कुंवर बासित अली ने दी जानकारी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को राजधानी लखनऊ में एक भव्य 'अल्पसंख्यक स्नेह संवाद' कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम हज़रतगंज स्थित क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रांगण में दोपहर 02:00 बजे से आयोजित होगा।
Trending Videos
इस संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री (संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय) किरन रिजिजू रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के साथ सीधा संवाद स्थापित करना और सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों पर चर्चा करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सूचित करते हुए कहा है कि कार्यक्रम में सभी की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुँचकर इस संवाद को सफल बनाएं।