{"_id":"6963b8dbbec45da108012ad3","slug":"lucknow-today-is-the-last-day-to-apply-for-a-plot-in-anant-nagar-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: अनंत नगर में प्लॉट के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, यहां करें आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: अनंत नगर में प्लॉट के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, यहां करें आवेदन
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 11 Jan 2026 08:21 PM IST
विज्ञापन
सार
अनंत नगर योजना 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही जिसमें करीब डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। योजना के लिए आवेदन करने का सोमवार को अंतिम दिन है।
विज्ञापन
विस्तार
एलडीए की अनंत नगर (मोहान रोड) योजना में भूखंड (प्लॉट) लेने के लिए सोमवार को पंजीकरण कराने का अंतिम दिन है। योजना के 637 भूखंडों के आवंटन के लिए 20 दिसंबर से पंजीकरण चल रहा है। यहां 450 वर्गमीटर के 41, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 225, 162 वर्गमीटर के 90 और 112.5 वर्गमीटर के 57 भूखंड उपलब्ध हैं।
Trending Videos
आवेदन करने के लिए एलडीए की वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर जाकर पंजीकरण पुस्तिका खरीदनी होगी। इसके बाद भूखंड के अनुमानित मूल्य की पांच प्रतिशत धनराशि जमा कराके पंजीकरण कराना होगा। सफलतापूर्वक पंजीकरण कराने वाले आवेदकों के बीच भूखंडों का आवंटन लॉटरी से किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - दो दिन की राहत के बाद सोमवार से फिर पलटेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
ये भी पढ़ें - "हम जिया नाही चाहित है... मम्मी-पापा सॉरी..." टंकी के नीचे औंधे मुंह मिला छात्र का शव, मोबाइल रिकॉर्डिंग में कही ये बातें
योजना के बारे में: अनंत नगर योजना 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही जिसमें करीब डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। यह योजना अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर की जा रही है। यहां चौड़ी सड़कों के साथ भूमिगत केबल से बिजली आपूर्ति दी जाएगी। एक बड़े हिस्से में एजुकेशन सिटी और 130 एकड़ भूमि पर पार्क एवं ग्रीन बेल्ट का विकास किया जाएगा जो इसे पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएंगे।