{"_id":"69526b8a0065666be50fd660","slug":"divisional-road-safety-committee-meeting-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1536412-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर खत्म करने का है लक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर खत्म करने का है लक्ष्य
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने एवं हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्मार्ट सिटी कायर्यालय में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होगी।
बैठक का एजेंडा सोमवार को फाइनल हुआ। इसमें परिवहन, यातायात, पुलिस, लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम सहित सभी संबंधित विभागों के अफसर शामिल होंगे। बैठक मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर केंद्रित रहेगी। इसमें लखनऊ मंडल में सड़क हादसों के फैक्ट का विश्लेषण किया जाएगा। साथ ही पिछले महीने हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा भी होगी। इसमें आगरा एक्स्प्रेसवे का सुरक्षा ऑडिट व एंबुलेंस का डाटा उपलब्ध कराना, सीएसआर फंड एप का निर्माण, लंबित ब्लैक स्पॉटस के चिन्हांकन व उनकी समाप्ति, पार्किंग व्यवस्था, घायलों की मदद करने वालों के लिए राहवीर योजना के तहत पुरस्कृत कराया जाना, कैशलेस उपचार योजना के तहत मिलने वाले उपचार, टोल प्लाजा की ओर से ओवरलोड वाहनों का ब्योरा सूचीवार सौंपने के मुद्दे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक की समीक्षा भी कराई जाएगी। इतना ही नहीं जनवरी में सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। अवैध स्टैंड हटाने, चालकों के नेत्र, स्वास्थ्य की जांच, स्कूली वाहनों की फिटनेस आदि की जांच को लेकर भी दिशानिर्देश दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
