{"_id":"648e883650fa792b090a35f5","slug":"effect-of-cyclone-biparjoy-comes-down-in-up-temprature-goes-high-2023-06-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather in UP: यूपी में कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, भीषण लू की चपेट में कई जिले, गर्मी और बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather in UP: यूपी में कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, भीषण लू की चपेट में कई जिले, गर्मी और बढ़ी
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 18 Jun 2023 10:00 AM IST
सार
यूपी में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कमजोर पड़ते ही गर्मी और बढ़ गई है। गोरखपुर और चुर्क भीषण लू की चपेट में हैं। लू को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान और गुजरात में तबाही मचा रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कमजोर पड़ने से पूर्वी यूपी भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। चुर्क और गोरखपुर में पारा सामान्य से 6.6 डिग्री तक ऊपर चला गया। इसके चलते शनिवार को ये दोनों इलाके लू के थपेड़ों से बेहाल रहे।
Trending Videos
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूरे प्रदेश में इस वक्त पारा सामान्य से अधिक चल रहा है। रविवार को भी राहत के आसार नहीं है। शनिवार को गोरखपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा व न्यूनतम 31.2 डिग्री। चुर्क में यही पारा क्रमशः 43.6 और 28.5 डिग्री दर्ज हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - हर हाल में गांवों को मिले 18 घंटे बिजली, छह घंटे के रोस्टर में शामिल होगा कटौती का वक्त
ये भी पढ़ें - यूपी बनेगा आत्मनिर्भर: राजनाथ सिंह का ऐलान, UP में नट-बोल्ट से लेकर ब्रह्मोस मिसाइल तक का होगा निर्माण
इनके अलावा बलिया, प्रयागराज व सुल्तानपुर भी लू की चपेट में रहे। प्रदेश के अन्य इलाकों में गर्म हवाओं के थपेड़े दिन भर चले। बिपरजॉय के चलते अगले 50 घंटों के भीतर पश्चिमी यूपी में आंधी-बारिश के आसार हैं। जबकि पूर्वी यूपी में इसका कोई असर फिलहाल नहीं दिखाई दे रहा है।
सोमवार तक यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बदले हालात में लू का येलो अलर्ट 19 जून तक बढ़ा दिया है। अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी समेत कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।