{"_id":"69649e4c7c869600950a4868","slug":"fire-broke-out-in-flat-in-lucknow-woman-jumped-from-roof-to-save-her-life-and-died-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: फ्लैट में लगी आग, जान बचाने के लिए छत से कूदी महिला... टूट गई सांसें; पति गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: फ्लैट में लगी आग, जान बचाने के लिए छत से कूदी महिला... टूट गई सांसें; पति गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी में फ्लैट में आग लगने पर खुद के बचाव के लिए महिला ने छत से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। पति की हालत गंभीर है। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह नीलगिरी चौराहे के पास स्थित रोहतास अपार्टमेंट में आग लग गई। आग फ्लैट संख्या 73 और 74 में लगी थी। फ्लैट में भीषण आग देखकर खुद को बचाने के लिए फ्लैट संख्या 74 में रहने वाली निदा रिजवी (45) ने छत से छलांग लगा दी। गंभीर अवस्था में निदा को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, कंट्रोल रूम में सुबी सात बजकर नौ मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। गाजीपुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। छानबीन में पता चला कि दोनों फ्लैट के मालिक हसीन अहमद हैं। फ्लैट संख्या 74 में मोहम्मद अम्मार रिजवी (50) परिवार के साथ रहते हैं, जिसमें आग लगी थी। मो. अम्मार की पत्नी निदा आग की लपटों में घिर गई थीं। इससे पहले कि उन्हें बाहर निकाला जाता वह डर के कारण फ्लैट से नीचे कूद गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिसकर्मियों ने अम्मार और उनकी बेटी जारा (20) को बाहर निकाल लिया। अम्मार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, जारा सकुशल हैं। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।