{"_id":"5c063ae3bdec2241634224b5","slug":"former-bjp-mp-could-not-get-water-connections-in-18-years","type":"story","status":"publish","title_hn":"18 साल में नहीं मिल पाया भाजपा के पूर्व सांसद को पानी का कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
18 साल में नहीं मिल पाया भाजपा के पूर्व सांसद को पानी का कनेक्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Tue, 04 Dec 2018 01:59 PM IST
विज्ञापन
सत्यदेव सिंह, पूर्व सांसद
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
गोंडा के छेदीपुरवा मोहल्ले के रहने वाले भाजपा के अनुशासन समिति के अध्यक्ष व पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने ने 18 वर्ष पहले नगर पालिका गोंडा में वाटर सप्लाई कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। मगर नपाप के कर्मियों ने उनके घर पर कनेक्शन नहीं दिया।
Trending Videos
इसके बाद से वह कई बार पालिका परिषद में वाटर सप्लाई आवेदन कर चुके हैं। यहां तक कि पालिका परिषद के अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी से कनेक्शन कराने की गुजारिश कर चुके हैं। मगर इसके बावजूद पालिका परिषद के अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व सांसद ने बताया कि अभी हाल में ही पालिका के अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी से कनेक्शन कराने के लिखित शिकायत की है। फिर भी कनेक्शन नहीं मिला। नगर पालिका चैयरमैनउजमा राशिद ने बताया कि इसके पहले भाजपा के ही चेयरमैन हुआ करते थे।
मुझे तो 15 दिन पहले ही इस मामले की जानकारी हुई है। जलकर के अधिकारी को पूर्व सांसद के यहां कनेक्शन कराने के निर्देश दिए गए हैं।