सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   fraudsters duped four people including LIU inspector and three policemen of 36 lakh In Lucknow

UP: फ्लैट... प्लॉट का झांसा देकर 36 लाख ठगे, जालसाजों ने LIU दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों समेत चार को लगाया चूना

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 12 Sep 2025 08:56 PM IST
विज्ञापन
सार

राजधानी में जालसाजों ने फ्लैट... प्लॉट का झांसा देकर 36.40 लाख ठग लिए। जालसाजों ने LIU दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों समेत चार को चूना लगा दिया। आगे पढ़ें और जानें पूरा अपडेट...

fraudsters duped four people including LIU inspector and three policemen of 36 lakh In Lucknow
up police - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में जालसाजों ने एलआईयू में तैनात दरोगा, तीन पुलिसकर्मियों व एक अन्य को फ्लैट, प्लॉट का झांसा देकर 36.40 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने गोमतीनगर विस्तार और गोसाईंगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है। 
loader
Trending Videos


दरोगा जगदीश सिंह रायबरेली में एलआईयू में तैनात हैं। उनके मुताबिक, वर्ष 2023 में मूलरूप से अमेठी के संग्रामपुर निवासी ललित तिवारी से मुलाकात हुई। वह गोमतीनगर विस्तार के मलेसेमऊ स्थित एसएसबी बिल्डिंग में रहता था। आरोपी ने उसी बिल्डिंग में फ्लैट दिलाने का झांसा दिया। इस पर उन्होंने हामी भर दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

दरोगा ने गोमतीनगर विस्तार थाने में केस दर्ज कराया

इसके साथ ही जगदीश ने अपने परिचित एटा के थाने में तैनात कांस्टेबल शुभम सिंह, कांस्टेबल आदर्श त्रिपाठी, गोमतीनगर विस्तार थाने के कांस्टेबल संदीप पटेल की ललित से मुलाकात कराई। उसने रजिस्ट्रेशन व सत्यापन के नाम पर चारों से अगस्त से सितंबर 2023 तक 11.40 लाख रुपये ले लिए। लेकिन, किसी को भी फ्लैट नहीं मिला। इस पर दरोगा ने गोमतीनगर विस्तार थाने में केस दर्ज कराया है।

उधर, मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट निवासी कारोबारी मो. अब्दुल्ला सिद्दीकी का 2017 में गोसाईंगंज के एसएसएन इंफ्रा के डायरेक्टर एसके वाजपेयी व दिलशाद से संपर्क हुआ। दोनों ने उन्हें मोहनलालगंज के गोरिया कला गांव में 14 प्लॉट दिलाने की बात कही। अब्दुल्ला ने एडवांस में 25 लाख रुपये दिए। बाकी रकम रजिस्ट्री होने पर देने की बात तय हुई, लेकिन आरोपियों ने रजिस्ट्री नहीं की। इस बीच अब्दुल्ला को काम के सिलसिले में मुंबई जाना पड़ा। लौटने पर उन्होंने 10 सितंबर को गोसाईंगंज पुलिस से शिकायत की। पुलिस के मुताबिक दोनों मामलों की जांच चल रही है।

व्यापार के नाम पर छह लाख की चपत

इसके अलावा कैंट के निलमथा निवासी नथुनी राय ने शिवाय वेजिटेबल एंड फूड कंपनी के मालिक सुरेंद्र तिवारी व दो कर्मियों पर छह लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। नथुनी के मुताबिक, वे निधित्व ट्रेडिंग फर्म के मालिक हैं। उन्होंने सुरेंद्र को 27 अप्रैल को 25 टन नारियल का ऑर्डर दिया था। इसके बदले कंपनी को भुगतान भी कर दिया, लेकिन ऑर्डर की डिलीवरी नहीं की गई। पीड़ित का आरोप है ठगी में सुरेंद्र के दो कर्मचारी भी शामिल थे। थानाध्यक्ष गुरप्रीत कौर के मुताबिक तफ्तीश चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed