{"_id":"664963ad0868a5b23b0cbeca","slug":"gold-gave-the-highest-return-in-1950-the-rate-was-rs-99-per-10-grams-today-it-crossed-rs-75-thousand-2024-05-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Investment in Gold: सोने ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, 1950 में 99 रुपए प्रति 10 ग्राम था रेट, आज 75 हजार पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Investment in Gold: सोने ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, 1950 में 99 रुपए प्रति 10 ग्राम था रेट, आज 75 हजार पार
अभिषेक गुप्ता, अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 19 May 2024 07:57 AM IST
सार
Gold price: सोने में इनवेस्टमेंट में हर हाल में फायदा देकर गया है। 1950 के बाद सोने के दामों में 7000 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।
विज्ञापन
महंगा होने के बाद भी बढ़ी है खपत
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
महंगा होने के बावजूद भी लोगों में सोने के प्रति मोहपाश में कोई कमी नहीं आई है। यही वजह है कि पिछले एक साल में सोने की मांग 46 फीसदी बढ़ी है। वजह है- किसी भी हालात में सोने ने कभी धोखा नहीं दिया। 2008 की आर्थिक मंदी में जब सारे सेक्टर धराशायी थे, सोने ने 8 फीसदी का रिटर्न दिया। इसमें निवेश का फायदा इसी से समझा जा सकता है कि आपकी दादी ने 1950 में जो दस ग्राम सोना 99 रुपये का खरीदा था, जो 74 साल बाद 75000 रुपये प्रति दस ग्राम के आंकड़े को पार कर गया है। यानि सोने ने अब तक 700 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सोने की मांग इस साल जनवरी से मार्च के दौरान 20 फीसदी बढ़ गई। जबकि इसी दौरान सोना करीब 12 फीसदी तक महंगा भी हुआ। इन तीन महीनों में भारतीयों ने 75 हजार करोड़ रुपये का सोना खरीद लिया। इसमें से करीब 11 हजार करोड़ का सोना यूपी में बिक गया।
तीन माह में बिका 136.6 टन सोना
सालाना रिपोर्ट गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स क्यू-2024 के मुताबिक इस साल जनवरी से मार्च में सोना 136.6 टन बिका। एक साल पहले इस अवधि में 126.3 टन सोना बिका था। इसमें गहनों की हिस्सेदारी 95.5 टन है। साफ है कि भारतीयों का सोने से भावनात्मक लगाव है। सिक्का, गिन्नी, बुलियन के रूप में निवेश आज भी भारत में काफी कम है। गाढ़े वक्त में सोना ही काम आया है। बढ़ती कीमतों के बावजूद बढ़ती खरीदारी इसी का परिणाम है।
Trending Videos
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सोने की मांग इस साल जनवरी से मार्च के दौरान 20 फीसदी बढ़ गई। जबकि इसी दौरान सोना करीब 12 फीसदी तक महंगा भी हुआ। इन तीन महीनों में भारतीयों ने 75 हजार करोड़ रुपये का सोना खरीद लिया। इसमें से करीब 11 हजार करोड़ का सोना यूपी में बिक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन माह में बिका 136.6 टन सोना
सालाना रिपोर्ट गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स क्यू-2024 के मुताबिक इस साल जनवरी से मार्च में सोना 136.6 टन बिका। एक साल पहले इस अवधि में 126.3 टन सोना बिका था। इसमें गहनों की हिस्सेदारी 95.5 टन है। साफ है कि भारतीयों का सोने से भावनात्मक लगाव है। सिक्का, गिन्नी, बुलियन के रूप में निवेश आज भी भारत में काफी कम है। गाढ़े वक्त में सोना ही काम आया है। बढ़ती कीमतों के बावजूद बढ़ती खरीदारी इसी का परिणाम है।
ऐसे बढ़ती गई सोने की चमक, जमकर दिया रिटर्न
वर्ष भाव (10 ग्राम)
1950 99 रुपए
1960 111 रुपए
1970 184 रुपए
1980 1330 रुपए
1990 3200 रुपए
2000 4400 रुपए
2010 18500 रुपए
2020 48651 रुपए
2021 50045 रुपए
2022 52950 रुपए
2023 60300 रुपए
2024 75000 रुपए
1950 99 रुपए
1960 111 रुपए
1970 184 रुपए
1980 1330 रुपए
1990 3200 रुपए
2000 4400 रुपए
2010 18500 रुपए
2020 48651 रुपए
2021 50045 रुपए
2022 52950 रुपए
2023 60300 रुपए
2024 75000 रुपए