नेपाल के रास्ते सोने की तस्करी: बनाए गए कोड से पार होती हैं गाड़ियां, इन खास वाहनों को नहीं रोकते जिम्मेदार
Gold smuggling through Nepal:नेपाल के रास्ते सोने की तस्करी में रूट में पड़ने वाले जिलों में मिलीभगत से ये अवैध बसों व ट्रेवलर के लिए बकायदा कोड जारी कराते हैं। इन गाड़ियों को नहीं रोका जाता।

विस्तार
सोना तस्करी सिंडीकेट ने परिवहन विभाग से इतर अपना अलग ही सिस्टम विकसित कर लिया है। तस्करी के रूट में पड़ने वाले जिलों में मिलीभगत से ये अवैध बसों व ट्रेवलर के लिए बकायदा कोड जारी कराते हैं। यह कोड कभी दो दिन तो कभी-कभी सप्ताहभर का होता है। इसी कोड के आधार पर वाहनों को जांच के लिए रोका और आगे बढ़ाया जाता है।

परमिट के नाम पर सिस्टम के इस टोकन को समझने के लिए हमने तस्करी के चर्चित रूट एनएच 730 को चुना। यह इकलौता मार्ग है जो नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के सात जिलों से होकर गुजरता है। हमने अपनी पड़ताल 27 जून को महराजगंज के सीमावर्ती ठूठीबारी कस्बे से शुरू की। तस्करी के लिए कुख्यात बरगदवा, नौतनवा और खनुआ तक पहुंचे। इसके बाद फरेंदा होते हुए एनएच 730 से जुड़े। अगला पड़ाव सिद्धार्थनगर रहा। यहां बढ़नी, ककरहवा, सदर, जोगिया, उस्का बाजार, खेसराहा व हरैया होते हुए बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और फिर पीलीभीत तक गए।
करीब 500 किलोमीटर की दूरी 14 घंटे में पूरी की। रात के अंधेरे में हमें हर नाके पर रोका गया। लेकिन, हमारे आगे चल रहे पंजाब व दिल्ली नंबर के दो ट्रेवलर को किसी ने हाथ तक नहीं दिया। बस टार्च जलाकर ट्रेवलर का नंबर पढ़ा और मोबाइल पर आए मेसेज से मिलान किया। पीलीभीत में दोनों ट्रेवलर रुके। उनमें से नेपाल के युवक और युवतियां नीचे उतरीं।
तो निकासी की चल रही व्यवस्था
नेपाल बॉर्डर पर काम कर चुके पूर्व आईबी अधिकारी संतोष सिंह बताते हैं कि तस्करों की सिस्टम से मिलीभगत होती है । इसी कारण कार्रवाई के नाम पर बस कोरमपूर्ति होती है। कुछ बसों व ट्रेवलर के टूरिस्ट परमिट होते हैं। कुछ का यात्री सेवा के नाम पर कंपनी बनाकर संचालन किया जाता है। इसमें निकासी व्यवस्था काम करती है। एक ही व्यक्ति रूट में पड़ने वाले जिलों में इन वाहनों की निकासी का प्रबंधन करता है। इसे कहीं निकासी तो कहीं एंट्री कहते हैं। इसके लिए मोटी रकम ली जाती है जिसमें टीआई, आरटीओ, पुलिस का अलग-अलग हिस्सा शामिल होता है। एंट्री फीस जमा होने पर एक चिह्न या फिर कोड दिया जाता है। जांच के दौरान उसी कोड को दिखाकर चालक आगे बढ़ जाते हैं। यह एंट्री कभी ट्रांसपोर्टर करते हैं तो कभी ढाबा भी तय होता है। आपात स्थिति या फिर बड़े अधिकारी की जांच होने पर संदेश पहले ही प्रसारित कर दिया जाता है। इससे ये वाहन ढाबों, पेट्रोल पंपों या फिर हाईवे के किनारे ही रोक दिए जाते हैं।
आंकड़ों का हाल
-राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024 में 4,869.6 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।
-ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के अनुसार नेपाल से हर साल करीब 10 टन सोने की तस्करी भारत में की जाती है।
-चीन के सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसकी बाजार में शुद्धता उच्चतम स्तर की मानी जाती है।
और बहराइच में दो महीने भी नहीं टिक सका आदेश
बीते दिनों सीज की गईं बसें
बीते दो दिनों में चार बसों को सीज कर 2.77 लाख जुर्माना लगाया है। अवैध स्टैंड व डग्गामार बसों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बॉर्डर पर जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। फिलहाल रुपईडीहा में दो रजिस्टर्ड स्टैंड संचालित हो रहे हैं। एक ऑल स्टेट वाहन संचालन के लिए स्टैंड का आवेदन आया है, जो डीएम के यहां लंबित है।- ओपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन-बहराइच