{"_id":"691ec44d4123d5555a096e18","slug":"gonda-b-ed-student-dies-tragically-in-a-vehicle-collision-was-not-wearing-a-helmet-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda: वाहन की टक्कर से बीएड के छात्र की दर्दनाक मौत, हेलमेट नहीं पहना था, पिता की भी हो चुकी है मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda: वाहन की टक्कर से बीएड के छात्र की दर्दनाक मौत, हेलमेट नहीं पहना था, पिता की भी हो चुकी है मौत
अमर उजाला नेटवर्क, इटियाथोक (गोंडा)
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:05 PM IST
सार
गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से बीएड के छात्र की मौत हो गई। चार साल पहले छात्र के पिता की भी मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
छात्र अनुज सिंह (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्यनगर गांव निवासी बीएड के छात्र अनुज सिंह (26) की बुधवार की देर रात मनकापुर के भिटौरा गांव के पास अज्ञात वाहन से टक्कर होने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
इटियाथोक के मध्यनगर गांव के प्रधान सभाजीत सिंह ने बताया कि अनुज अयोध्या के एक कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रहे थे। बुधवार की सुबह फीस जमा करने के लिए बाइक से अयोध्या गए थे। वहां से देर रात वह वापस घर लौट रहे थे, रास्ते में मनकापुर के भिटौरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - विकसित की भांग की नई प्रजाति... चिकित्सा क्षेत्र के लिए बनेगी गेमचेंजर, किसानों को भी तीन से पांच गुना होगा फायदा
ये भी पढ़ें - सोकपिट में मिला ढाई साल की मासूम का शव, परिजनों में मची चीख-पुकार, खेलते समय हुई थी लापता
मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। प्रधान ने बताया कि चार वर्ष पहले अनुज के पिता की भी मौत हो चुकी है। परिवार में दो बहने हैं, बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। कोतवाल मनकापुर निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अनुज ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई है।