UP News: मुठभेड़ में गोली लगने से गैंगस्टर समेत दो घायल, दुल्हन के पिता से नोटों से भरा बैग छीनकर हुए थे फुर्र
अंबेडकरनगर में मुठभेड़ में गोली लगने से गैंगस्टर समेत दो टप्पेबाज घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों टप्पेबाज शादी में द्वार पूजा के समय दुल्हन के पिता से नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में दुल्हन के पिता से नोटों से भरा बैग छीनने वाले टप्पेबाजों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से तमंचा, कारतूस, बाइक और 5480 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
बताते चलें कि जयपुर के रामगढ़ नारायणपुर निवासी हंसराज विश्वकर्मा की बेटी की शादी थी। बरात आजमगढ़ जिले से आई थी। द्वार पूजा के लिए दूल्हे के पिता अन्य घरातियों के साथ बरात के स्वागत के लिए खड़े थे। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया। नोटों से भरा बैग उनके हाथ से छीनकर भाग गया। कुछ दूरी पर उसके साथी खड़े थे, जो उसे बाइक में बैठाकर रफूचक्कर हो गए।
पुराने मामलों की खंगाली गई कुंडली
सूचना पर पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुटी थी। घटनास्थल के पड़ोस में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई थी। फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुराने मामलों की कुंडली खंगाली गई। कई लोगों को उठाकर पूछताछ की गई। इसी बीच बुधवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि शादी में टप्पेबाजी करने वाले आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने किशनपुर का बिरहा के ब्रह्म बाबा स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में जलालपुर के शाहपुर फिरोजपुर निवासी विशाल लाला, कृष्णा के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों वहीं गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इस बीच तीसरा साथी कुलदीप अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।
बसखारी थाने का गैंगस्टर है आरोपी, दर्ज हैं 12 से अधिक केस
घायलों को सीएचसी भियाव ले जाया गहया। वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तीसरे साथी की पहचान शाहपुर फिरोजपुर निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी विशाल लाला पर आजमगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, जलालपुर, बसखारी थाने में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह बसखारी थाने का गैंगस्टर भी है।