{"_id":"691cc63d2ed7a07e800c5ef7","slug":"18-ro-plants-installed-in-ramsnehi-ghat-should-be-closed-ambedkar-nagar-news-c-315-brb1001-152156-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: बंद हो रामसनेहीघाट में लगे 18 आरओ प्लांट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: बंद हो रामसनेहीघाट में लगे 18 आरओ प्लांट
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटवासड़क। नगर पंचायत रामसनेहीघाट में नागरिक सुविधाओं के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण व्यवस्थाएं काफी सुस्त हैं। नगर में शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगे सभी 18 आरओ प्लांट वर्तमान में खराब हैं। अनुमान है कि प्रति आरओ प्लांट लगभग ढाई लाख रुपये खर्च हुए होंगे, लेकिन नागरिकों को साफ पानी नसीब नहीं हो पाया है।
जेठबनी वार्ड के निवासी राम प्रताप ने बताया कि दो वर्ष पहले बोरिंग तो करा दी गई थी, लेकिन टंकी का स्टैंड दो माह पहले ही बनाया गया है। इस वार्ड में लगे तीन में से दो आरओ प्लांट बंद हैं, जबकि तीसरा अधूरा है। मालिनपुर वार्ड नंबर 7 में पानी की टंकी रखी है, मगर इसका सामान मिस्त्री खोलकर ले गए। सभासद आशीष तिवारी ने बताया कि एक वर्ष पहले टंकी रखी गई थी, लेकिन उसके बाद कोई काम नहीं हुआ।
पूरे बैस वार्ड के गंगाफूल ने बताया कि एक वर्ष पहले केवल बोरिंग की गई थी। टंकी का स्टैंड दो माह पहले बना, लेकिन आरओ मशीन और पानी की टंकी अब तक नहीं लगाई गई हैं। दलसिनपुर वार्ड संख्या दो के सभासद की पत्नी निशा ने बताया कि दो वर्ष पहले पानी की टंकी रखी गई थी, लेकिन आज तक आरओ मशीन स्थापित नहीं की गई है। वार्डवासी धनीराम, राजू, निहाल, मायाराम, नूर आलम, वारिस अली व नौमीलाल ने बताया कि नगर पंचायत की हालत तो गांव से भी बदतर है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि जल्द समस्या का निदान कराया जाएगा।
Trending Videos
जेठबनी वार्ड के निवासी राम प्रताप ने बताया कि दो वर्ष पहले बोरिंग तो करा दी गई थी, लेकिन टंकी का स्टैंड दो माह पहले ही बनाया गया है। इस वार्ड में लगे तीन में से दो आरओ प्लांट बंद हैं, जबकि तीसरा अधूरा है। मालिनपुर वार्ड नंबर 7 में पानी की टंकी रखी है, मगर इसका सामान मिस्त्री खोलकर ले गए। सभासद आशीष तिवारी ने बताया कि एक वर्ष पहले टंकी रखी गई थी, लेकिन उसके बाद कोई काम नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरे बैस वार्ड के गंगाफूल ने बताया कि एक वर्ष पहले केवल बोरिंग की गई थी। टंकी का स्टैंड दो माह पहले बना, लेकिन आरओ मशीन और पानी की टंकी अब तक नहीं लगाई गई हैं। दलसिनपुर वार्ड संख्या दो के सभासद की पत्नी निशा ने बताया कि दो वर्ष पहले पानी की टंकी रखी गई थी, लेकिन आज तक आरओ मशीन स्थापित नहीं की गई है। वार्डवासी धनीराम, राजू, निहाल, मायाराम, नूर आलम, वारिस अली व नौमीलाल ने बताया कि नगर पंचायत की हालत तो गांव से भी बदतर है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि जल्द समस्या का निदान कराया जाएगा।