{"_id":"691cbd95af6b19381a0247f4","slug":"seven-criminals-arrested-for-stealing-from-jewellery-shop-and-college-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-145551-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: आभूषण की दुकान और कॉलेज से चोरी करने वाले सात शातिर दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: आभूषण की दुकान और कॉलेज से चोरी करने वाले सात शातिर दबोचे
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
.महरुआ के आभूषण की दुकान में चोरी करने के आरोपी।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। महरुआ के मंसापुर बाजार में स्थित आभूषण की दुकान में नकबजनी कर 10 लाख रुपये के आभूषण और बसखारी में स्कूल से प्रोजेक्टर व बैटरी चोरी की वारदातों का मंगलवार को पुलिस ने राजफाश किया है। दोनों घटनाओं में चोरी किए गए माल के साथ सात को गिरफ्तार किया गया और एक बाल अपचारी को संरक्षित किया।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि महरुआ के औरंगनगर पहितीपुर निवासी मुकेश सोनी की मंसापुर बाजार में रामलखन महेश ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। दो नवंबर की शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे। सुबह 10 बजे दुकान का शटर खोलकर अंदर दाखिल हुए तो सामान बिखरा पड़ा। चाेरों ने तिजोरी से करीब 10 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए थे। पुलिस को पता चला कि चोरी का सोना बेवाना के कर्माजगदीशपुर निवासी रामपाल अग्रहरि की दुकान पर बेचा गया है।
इसके बाद पुलिस ने चोरी के मास्टर माइंड अकबरपुर के खरगपुर निवासी विशाल को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि पीठापुर सरैया निवासी राज करन उर्फ करिया और कोड़रा निवासी विवेक कुमार के साथ वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने ने प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र सोनकर और स्वॉट व सर्विलांस प्रभारी संजय कुमार पांडेय की टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
-- --
कॉलेज से चोरी करने वाले गिररोह को दबोचा
अंबेडकरनगर। बसखारी के संजय पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज दसरैचा और एसआर चिल्ड्रेन एकेडमी दसरैचा में चार अप्रैल की रात चोरी की वारदात हुई थी। चोर दरवाजे का ताला तोड़कर प्रोजेक्टर, इनवर्टर, बैटरी चोरी कर ले गए थे। एसपी ने बताया कि सम्मनपुर के पट्टी कमाल निवासी आमेंद्र उर्फ मल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात कबूल की। सम्मनपुर के सीमऊ मोलनापुर निवासी इंद्रकुमार, विकास और एक बाल अपचारी के साथ रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी सुनील पांडेय और उनकी टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि महरुआ के औरंगनगर पहितीपुर निवासी मुकेश सोनी की मंसापुर बाजार में रामलखन महेश ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। दो नवंबर की शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे। सुबह 10 बजे दुकान का शटर खोलकर अंदर दाखिल हुए तो सामान बिखरा पड़ा। चाेरों ने तिजोरी से करीब 10 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए थे। पुलिस को पता चला कि चोरी का सोना बेवाना के कर्माजगदीशपुर निवासी रामपाल अग्रहरि की दुकान पर बेचा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस ने चोरी के मास्टर माइंड अकबरपुर के खरगपुर निवासी विशाल को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि पीठापुर सरैया निवासी राज करन उर्फ करिया और कोड़रा निवासी विवेक कुमार के साथ वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने ने प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र सोनकर और स्वॉट व सर्विलांस प्रभारी संजय कुमार पांडेय की टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
कॉलेज से चोरी करने वाले गिररोह को दबोचा
अंबेडकरनगर। बसखारी के संजय पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज दसरैचा और एसआर चिल्ड्रेन एकेडमी दसरैचा में चार अप्रैल की रात चोरी की वारदात हुई थी। चोर दरवाजे का ताला तोड़कर प्रोजेक्टर, इनवर्टर, बैटरी चोरी कर ले गए थे। एसपी ने बताया कि सम्मनपुर के पट्टी कमाल निवासी आमेंद्र उर्फ मल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात कबूल की। सम्मनपुर के सीमऊ मोलनापुर निवासी इंद्रकुमार, विकास और एक बाल अपचारी के साथ रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी सुनील पांडेय और उनकी टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।