{"_id":"691cbbe639384339fa04d038","slug":"sardar-patel-laid-the-foundation-of-one-india-a-great-india-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-145552-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सरदार पटेल ने रखी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नींव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सरदार पटेल ने रखी एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नींव
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
टांडा में एकता यात्रा में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता।
विज्ञापन
विद्युतनगर (अंबेडकरनगर)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को टांडा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। पदयात्रा की शुरुआत चिंतौरा चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एमएलसी धर्मेंद्र सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने की।
पदयात्रा चिंतौरा चौराहा से निकलकर चौक, जुबेर चौराहा, रोडवेज होते हुए अलीगंज स्थित बाबा रामशरण दास बालिका इंटर कॉलेज पहुंची, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गई। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्काउट-गाइड की टीमें भी शामिल रहीं।
एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे सम्मान और गौरव का प्रतीक है और आजादी के बाद भारतीय रियासतों के एकीकरण का श्रेय सरदार पटेल की दूरदर्शिता को जाता है। सरदार पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री बनने के उपयुक्त थे, लेकिन कांग्रेस की नीतियों ने हमेशा उनके योगदान को कम किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि देश को एकसूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने उनके योगदान को कभी उचित सम्मान नहीं दिया।
कार्यक्रम के दौरान संयोजक रमेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख बसखारी संजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा, श्याम बाबू गुप्ता, शंकर गुप्ता, नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, स्वदेश गौतम, सूर्यकांत, सुग्रीव कनौजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
पदयात्रा चिंतौरा चौराहा से निकलकर चौक, जुबेर चौराहा, रोडवेज होते हुए अलीगंज स्थित बाबा रामशरण दास बालिका इंटर कॉलेज पहुंची, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गई। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्काउट-गाइड की टीमें भी शामिल रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारे सम्मान और गौरव का प्रतीक है और आजादी के बाद भारतीय रियासतों के एकीकरण का श्रेय सरदार पटेल की दूरदर्शिता को जाता है। सरदार पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री बनने के उपयुक्त थे, लेकिन कांग्रेस की नीतियों ने हमेशा उनके योगदान को कम किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि देश को एकसूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने उनके योगदान को कभी उचित सम्मान नहीं दिया।
कार्यक्रम के दौरान संयोजक रमेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख बसखारी संजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा, श्याम बाबू गुप्ता, शंकर गुप्ता, नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, स्वदेश गौतम, सूर्यकांत, सुग्रीव कनौजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।