{"_id":"691cc57bd07f434d3e0a85d7","slug":"red-house-won-in-cricket-and-yellow-house-won-in-volleyball-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-145559-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: क्रिकेट में रेड हाउस और वॉलीबॉल में यलो हाउस विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: क्रिकेट में रेड हाउस और वॉलीबॉल में यलो हाउस विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता यलो हाउस ट्रॉफी के साथ।
विज्ञापन
जमुनीपुर (अंबेडकरनगर)। अकबरपुर के हासिमगढ़ छितौनी स्थित आरकेएन पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। क्रिकेट में रेड हाउस ने प्रथम और ब्लू हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में येलो हाउस प्रथम और रेड हाउस द्वितीय स्थान पर रहा।
म्यूजिकल चेयर में यूकेजी के छात्र कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वर्षिका द्वितीय और वेदांत तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा प्रथम के छात्रों में मेराज, मिर्जा, ताहा और अर्नब यादव विजेता रहे। बुक बैलेंस रेस में हर्षित शर्मा प्रथम, श्रेयांश मिश्रा द्वितीय और आदर्श यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, शू रेस में आयुषी पटेल प्रथम, अर्शिता द्वितीय और आर्या तृतीय स्थान पर रहीं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के मंडल अभियंता राकेश कुमार ने छात्रों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रबंधक अमित वर्मा, प्रधानाचार्य थॉमस मोक्तान और डीपी वर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
म्यूजिकल चेयर में यूकेजी के छात्र कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वर्षिका द्वितीय और वेदांत तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा प्रथम के छात्रों में मेराज, मिर्जा, ताहा और अर्नब यादव विजेता रहे। बुक बैलेंस रेस में हर्षित शर्मा प्रथम, श्रेयांश मिश्रा द्वितीय और आदर्श यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, शू रेस में आयुषी पटेल प्रथम, अर्शिता द्वितीय और आर्या तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के मंडल अभियंता राकेश कुमार ने छात्रों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रबंधक अमित वर्मा, प्रधानाचार्य थॉमस मोक्तान और डीपी वर्मा मौजूद रहे।