{"_id":"690c437c1ff7863989037bac","slug":"gonda-major-action-in-the-case-of-death-of-a-youth-in-custody-two-rpf-inspectors-and-a-policeman-suspended-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: हिरासत में युवक की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, आरपीएफ के दो दरोगा व एक पुलिसकर्मी निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हिरासत में युवक की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, आरपीएफ के दो दरोगा व एक पुलिसकर्मी निलंबित
अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:21 PM IST
सार
गोंडा जिले में युवक की हिरासत में मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में दो दरोगा व एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
मृतक संजय व रोते-बिलखते परिजन।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
रेलवे सुरक्षा बल की हिरासत में मोतीगंज के किनकी गांव निवासी संजय की मौत के मामले में बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपों की जद में आए आरपीएफ के उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार, करण सिंह यादव तथा कांस्टेबल अमित कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। आरपीएफ के डीआईजी चंद्रमोहन मिश्र का कहना है कि यह कार्रवाई प्रथमदृष्टया आरोप पर की गई है। मामले की विस्तृत जांच चल रही है।
Trending Videos
मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे आरपीएफ ने चोरी के आरोप में संजय को हिरासत में लिया था। बताया गया कि पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ने पर संजय को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में बुधवार को मृतक के भाई राजू सोनकर ने आरपीएफ कर्मियों पर हिरासत के दौरान पिटाई करके मार डालने का आरोप लगाते हुए हत्या की तहरीर दी थी। इस पर कोतवाली नगर में तीनों आरपीएफ कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच कोतवाली नगर पुलिस कर रही है।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि ने की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधियों ने गांव पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात।
- फोटो : amar ujala
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने बृहस्पतिवार को किनकी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। साथ ही कहा कि परिजनों को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा। सरकार इस मामले में पूरी तरह से गंभीर है।