{"_id":"6924286514e06f23220fa055","slug":"governor-anandiben-patel-formally-inaugurated-the-19th-jambori-by-flag-hoisting-in-lucknow-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: राज्यपाल ने झंडारोहण कर 19वें जंबूरी कार्यक्रम का किया शुभारंभ, 'जय जंबूरी' के लगे नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: राज्यपाल ने झंडारोहण कर 19वें जंबूरी कार्यक्रम का किया शुभारंभ, 'जय जंबूरी' के लगे नारे
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:21 PM IST
सार
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लखनऊ के डिफेंस एक्सपो में आयोजित कार्यक्रम में झंडारोहण कर 19वें जंबूरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर जय जंबूरी के नारों से उनका स्वागत किया गया।
विज्ञापन
19वें जंबूरी का आयोजन।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को लखनऊ के वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में झंडारोहण कर 19वें जंबूरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मैदान में उपस्थित युवाओं का अभिवादन किया। सभी ने जय जंबूरी के नारों के साथ उनका स्वागत किया।
Trending Videos
जंबूरी में देश-विदेश से आए स्काउट्स और गाइड्स आपसी भाईचारे, स्थानीय संस्कृति, सभ्यता और अनुशासन के विविध आयामों से रूबरू होंगे। 25 नवंबर को होने वाले सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय जंबूरी के प्रमुख कार्यक्रम
24 नवंबर: राज्यपाल द्वारा जंबूरी का उद्घाटन, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन शो। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे उपस्थित।
25 नवंबर: इंटीग्रेशन मार्च, फ्लैग मार्च, एडवेंचर गेम्स, विलेज का उद्घाटन, यूपी नाइट और ड्रोन शो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह होंगे शामिल।
26 नवंबर: पीजेंट शो — माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी होंगी उपस्थित।
27 नवंबर: इंटरनेशनल नाइट एवं एथनिक फैशन शो। मंत्री सुरेश खन्ना और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे सहभागिता।
28 नवंबर: समापन समारोह में राष्ट्रपति शामिल होंगी।