{"_id":"69241e39303994668a0d01ce","slug":"lucknow-friends-murdered-a-recovery-agent-for-rs-100-left-him-dying-by-hitting-him-on-the-head-with-a-glass-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: 100 रुपये के लिए दोस्तों ने की रिकवरी एजेंट की हत्या... सिर पर कांच मारकर किया था मरणासन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: 100 रुपये के लिए दोस्तों ने की रिकवरी एजेंट की हत्या... सिर पर कांच मारकर किया था मरणासन्न
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:41 PM IST
सार
गाजीपुर थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, वारदात का मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
विज्ञापन
गिरफ्तार किए गए आरोपी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट इंदिरानगर सेक्टर-8 निवासी शशि प्रकाश उपाध्याय की हत्या उनके तीन दोस्तों ने महज 100 रुपये के विवाद चलते की थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों गोंडा जिले के खोड़ारे के साहू का बंगला गांव निवासी अखिलेश कुमार और आजमगढ़ के कंधरापुर भैसौड़ा गांव निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी अंगद की तलाश में पुलिस में लगी है।
Trending Videos
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक घटनास्थल से मिले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों को कमता चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, दो मोबाइल फोन और 750 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी अंगद अंबेडकरनगर के राजेसुल्तानपुर मार्केट का रहने वाला है। वह शशि प्रकाश उपाध्याय का पड़ोसी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - अयोध्या में ध्वजारोहण: डिप्टी सीएम केशव बोले- मोदी पीएम न होते तो न बनता ऐसा राम मंदिर, बृजेश पाठक ने कही ये बात
ये भी पढ़ें - अयोध्या में ध्वजारोहण: एडीजी जोन ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, पुलिसकर्मियों से बोले- मुस्तैदी से डटे रहें
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे लोग शशि प्रकाश के अंडर में ही विष्णु फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। कुछ दिन पहले अंगद ने शशि प्रकाश से 800 रुपये जूते खरीदने के लिए उधार लिए थे। उसने 700 रुपये के जूते खरीदे थे। 100 रुपये उसने वापस नहीं किए थे। शशि प्रकाश अंगद से 100 रुपये वापस मांग रहे थे। इसके अलावा आरोपियों का शशि प्रकाश से वेतन को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था।
कांच के टुकड़े से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए
19 नवंबर की रात अंगद ने करीब 10 बजे शशि प्रकाश को फोन कर सेक्टर-8 चौराहे पर बुलाया। आरोपी अखिलेश, प्रिंस व अंगद पहले से मौजूद थे। रुपये के लिए उन लोगों का शशि प्रकाश से विवाद हुआ और गाली-गलौज होने लगी। आरोपियों ने मिलकर शशि प्रकाश के साथ मारपीट की और अंगद ने पास में पड़े कांच के टुकड़े से उनके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। हमले में वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े और तीनों आरोपी वहां से भाग गए।
पुलिस ने शशि प्रकाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई थी। उनके पिता अंबेडकरनगर के आलापुर राजेसुल्तानपुर के असदपुर गांव निवासी चंद्रभूषण उपाध्याय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गाजीपुर थाने में बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया था। पकड़े गए दोनों आरोपी अखिलेश, प्रिंस और भागा हुआ अंगद मौजूदा समय में इंदिरानगर के सेक्टर-8 इलाके में किराये के कमरे में रहते थे।