सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Have you heard: The cough syrup scandal is wreaking havoc in Purvanchal's underworld...

सुना है क्या: पूर्वांचल के अंडरवर्ल्ड में तबाही मचा रहा कफ सिरप कांड... तो जेई साहब के जलवे पर फिदा हैं चीफ

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Wed, 10 Dec 2025 01:57 PM IST
सार

यूपी में सुना है क्या... कॉलम में सिरप कांड और इसके पूर्वांचल की राजनीति में पड़ रहे प्रभाव को लेकर चल रहे खेल पर चर्चा है। वहीं, जेई और एक अधिकारी के जलवे की भी चर्चा हो रही है। यहां पढ़ें रोचक कानाफूसी:
 

विज्ञापन
Have you heard: The cough syrup scandal is wreaking havoc in Purvanchal's underworld...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी का कफ सिरप कांड पूर्वांचल में तबाही मचा रहा है। इसे लेकर बाहुबली भी सकते हैं। अब ये एक-दूसरे को निपटाने का भी जरिया बन रहा है। वहीं, एक विभाग के जेई साहब से जलवे की चर्चा हो रही है कि पिछली सरकार की तरह वर्तमान सरकार में भी उनका जलवा कायम है। यहां पढ़ें रोचक कानाफूसी:

Trending Videos


पोल खोलने वालों से खतरा

पूर्वांचल के अंडरवर्ल्ड में तबाही मचा रहा नशीला कफ सिरप कांड पुरानी दुश्मनियों को निपटाने का मौका बन गया है। इस बार लड़ाई हथियारों से नहीं, एकदूसरे की पोल खोलकर लड़ी जा रही है। फोटो और वीडियो वायरल कर कीचड़ उछाला जा रहा है। हद तो तब हो गई जब एक बाहुबली के इलाके में जाकर उसके विरोधी ने नामकरण भी कर दिया। अब बाहुबली पहले ही संकटों में घिरा है तो सीधे जवाब नहीं दे पा रहा। समर्थकों को आगे कर पोल खोलने की कोशिश जारी है। उन्हें देख अंडरवर्ल्ड के बाकी लोग भी सकते में हैं कि इनके चक्कर में कहीं सब निशाने पर न आ जाएं। वैसे भी मामला दिल्ली तक गूंज रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जेई के जलवे पर चीफ फिदा
खेतों को पानी देने वाले महकमे में ऊपर से लेकर नीचे तक कृपा की गंगा बह रही है। माता विंध्यवासिनी की शरण में तैनात एक जेई पर चीफ साहब से लेकर बड़े साहब तक की कृपा बरस रही है। तभी तो तीन साल पहले काशी तबादला होने के बाद जेई साहब को विंध्यधाम वाले शहर में ही संबद्ध कर रखा है। चर्चा तो यह भी है कि जेई साहब साइकिल वाले पार्टी के कट्टर समर्थक हैं। फिर भी चीफ साहब ने उनको दोहरा प्रभार दे रखा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि साहब और जेई के बीच गहरा संबंध है। इसलिए साइकिल वाली सरकार में मलाई काट चुके जेई साहब का जलवा इस सरकार में भी कायम है।

विशेष अधिकारीजी का रौला !
विशेष अधिकारीजी पश्चिम में एक चर्चित विवाह समारोह में शामिल होने गए। जिले में उन्हें पूरा प्रोटोकॉल मिला। नियमों के मुताबिक वे इसके हकदार नहीं हैं लेकिन अधिकारीजी ठहरे विशेष। पता नहीं कब किसके बारे में क्या उल्टा-पुल्टा फीडबैक दे दें। इसलिए जिलों में बड़े-बड़े उनसे डरते हुए मालूम पड़ते हैं। विवाह समारोह में भी विशेष अधिकारीजी ने खुद को ऐसे पेश किया कि बॉस नहीं आ पाए। इसलिए उनके दूत बनकर वह खुद आए हैं। हालांकि, मजा लेने वाले भी कहां पीछे रहने वाले। कहने लगे, क्या बॉस को पता भी है कि अधिकारीजी इस समारोह में शामिल होने आए हैं।

आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी या समाचार हो तो 8859108085 पर व्हाट्सएप करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed