{"_id":"6823216abae6eefe120712e4","slug":"heat-will-scorch-more-uttar-pradesh-heat-wave-warning-issued-these-19-eastern-terai-districts-tomorrow-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather in UP : यूपी में अभी और झुलसाएगी गर्मी, कल से पूर्वी और तराई के इन 19 जिलों में लू की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather in UP : यूपी में अभी और झुलसाएगी गर्मी, कल से पूर्वी और तराई के इन 19 जिलों में लू की चेतावनी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 13 May 2025 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी गर्मी का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है बल्कि तपिश और बढ़ेगी। अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्शियस भी जा सकता है।

- फोटो : ANI

विस्तार
उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी का कहर जारी है। मंगलवार को प्रदेश के लगभग 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की ओर से बुधवार से प्रदेश के पूर्वांचल और तराई हिस्सों के 19 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी और तपिश का प्रकोप और बढ़ने वाला है । साथ ही अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- CBSE Result 2025: अनुष्का ने 99... तो आंचल ने हासिल किए 98.8 फीसदी अंक, लखनऊ की बेटियों ने रचा कीर्तिमान
मंगलवार को दोपहर बाद प्रयागराज में 42.2 डिग्री, वाराणसी में 41.8 डिग्री , लखनऊ और सुल्तानपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, अमेठी बहराइच आगरा और झांसी में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 48 घंटों में तापमान बढ़ा है और अगले चार से पांच दिनों में पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आज और कल उष्ण रात्रि की स्थिति रहेगी।
ये भी पढ़े- धान खरीद घोटाला: एसआईटी जांच में होश उड़ाने वाला खुलासा; जिले से लेकर पीसीएफ मुख्यालय तक के अफसर नपेंगे
उन्होंने बताया कि 14 से 15 मई तक पूर्वांचल और तराई के इलाकों में कहीं-कहीं लू या हीट वेव चलने की चेतावनी है। 16 मई से यह लू प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों तक फैल जाएगी। जबकि तराई में संभावित बारिश के चलते लू की स्थिति कमजोर पड़ सकती है।
16 से 20 मई के बीच तराई में बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 20 मई के बीच प्रदेश के तराई इलाके में चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है । इसके असर से तराई में तीन से चार दिनों के लिए फिर से मौसम में बदलाव दिखेगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।
यहां है लू होने की संभावना
चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व आसपास के इलाकों में।