{"_id":"68ed66cc580c99ff98066bd5","slug":"india-will-move-forward-by-finding-cheap-and-effective-medicines-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1427418-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: सस्ती और प्रभावी दवाएं तलाशकर आगे बढ़ेगा भारत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: सस्ती और प्रभावी दवाएं तलाशकर आगे बढ़ेगा भारत
विज्ञापन

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय औषधि विभाग के सचिव डॉ. अमित अग्रवाल व डिग्री धारक विद्
विज्ञापन
लखनऊ। केंद्रीय औषधि विभाग के सचिव डॉ. अमित अग्रवाल के मुताबिक सस्ती और प्रभावी दवाएं तलाशकर ही अपना देश विश्व के दवा उद्योग में और बेहतर ढंग से प्रतिस्पर्धा कर सकेगा। डॉ. अमित अग्रवाल ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर) रायबरेली के 10वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत भाषण दिया।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के सभागार में हुए दीक्षांत समारोह में पांच मेधावियों को पदक और 115 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गईं। मुख्य अतिथि के कहा कि भारत का दवा उद्योग वैश्विक स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, खासकर जेनेरिक दवाओं के क्षेत्र में। प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए अब हमें और आगे बढ़ने की जरूरत है जैसे कि नए मॉलीक्यूल्स, बायोलॉजिक्स और मेडिकल डिवाइस के विकास और नवाचार पर ध्यान देना होगा।
समारोह के विशिष्ट अतिथि बीबीएयू के वाइस चांसलर प्रो. राज कुमार मित्तल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाईपर-रायबरेली के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की अध्यक्ष डॉ. मधु दीक्षित ने की। संस्थान के निदेशक प्रो. शुभिनी ए. सराफ ने शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 की संस्थान की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि नाईपर-रायबरेली का संचालन लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित एक ट्रांजिट परिसर से किया जा रहा है। संस्थान के स्थायी परिसर के निर्माण का पहला चरण लगभग पूर्ण हो चुका है। निर्माण पूरा होने पर इसका संचालन मुख्य परिसर में किया जाएगा।
इनको मिले पदक
तनिमा दुदानी- मेडिसिनल केमिस्ट्री
हर्षिता साधना- फार्मास्यूटिक्स
तेजस कुमार- फार्माकोलॉजी व टॉक्सिकोलॉजी
घुमे प्राजक्ता चंद्रकांत - रेग्युलेटरी टॉक्सिकोलॉजी
गोकुल जी नायर- बायोटेक्नोलॉजी विभाग

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के सभागार में हुए दीक्षांत समारोह में पांच मेधावियों को पदक और 115 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गईं। मुख्य अतिथि के कहा कि भारत का दवा उद्योग वैश्विक स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, खासकर जेनेरिक दवाओं के क्षेत्र में। प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए अब हमें और आगे बढ़ने की जरूरत है जैसे कि नए मॉलीक्यूल्स, बायोलॉजिक्स और मेडिकल डिवाइस के विकास और नवाचार पर ध्यान देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह के विशिष्ट अतिथि बीबीएयू के वाइस चांसलर प्रो. राज कुमार मित्तल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाईपर-रायबरेली के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की अध्यक्ष डॉ. मधु दीक्षित ने की। संस्थान के निदेशक प्रो. शुभिनी ए. सराफ ने शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 की संस्थान की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि नाईपर-रायबरेली का संचालन लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित एक ट्रांजिट परिसर से किया जा रहा है। संस्थान के स्थायी परिसर के निर्माण का पहला चरण लगभग पूर्ण हो चुका है। निर्माण पूरा होने पर इसका संचालन मुख्य परिसर में किया जाएगा।
इनको मिले पदक
तनिमा दुदानी- मेडिसिनल केमिस्ट्री
हर्षिता साधना- फार्मास्यूटिक्स
तेजस कुमार- फार्माकोलॉजी व टॉक्सिकोलॉजी
घुमे प्राजक्ता चंद्रकांत - रेग्युलेटरी टॉक्सिकोलॉजी
गोकुल जी नायर- बायोटेक्नोलॉजी विभाग