सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   iregulation in periods can be harmful

चेहरे पर अनचाहे बाल या माहवारी में अनियमितता हो सकती है गंभीर

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 11 Aug 2019 02:00 AM IST
विज्ञापन
iregulation in periods can be harmful
विज्ञापन
चेहरे पर अनचाहे बाल या माहवारी में अनियमितता हो सकती है गंभीर
loader
Trending Videos

लखनऊ। अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हो रहे हों या माहवारी समय से पहले या बाद में हो या किसी भी तरह की अनियमितता हो, पेड़ू के निचले हिस्से में दर्द रहे तो यह लक्षण पॉलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओडी) के हो सकते हैं। किशोरियों में ओवेरियन सिस्ट की समस्या तेजी से बढ़ रही है। अब यह समस्या किशोरियों के साथ युवतियों में भी पाई जा रही है। इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदारी गलत दिनचर्या और जीवनशैली है। अगर समय पर इलाज न किया जाए तो यह समस्या आगे जाकर हमेशा के लिए बांझ भी बना सकती है।
तनाव और भागदौड़ भरा जीवन भी जिम्मेदार
पीसीओडी का प्रमुख कारण किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल बदलाव हैं। लेकिन बदलती लाइफस्टाइल भी इसके लिए बड़ी जिम्मेदार है। इसमें तनाव, भागदौड़ भरा जीवन, नींद न आने जैसी समस्याओं से भी इस बीमारी की आशंका बढ़ जाती है। इसका पता अल्ट्रासाउंड जांच के जरिए लग जाता है। अगर समय से इलाज किया जाए तो इससे निजात मिल सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

यह हैं लक्षण-
इसके कोई शुरूआती लक्षण नहीं होते, बढ़ने पर यह लक्षण हो सकते हैं
- माहवारी के समय तेज दर्द होना
- अचानक वजन बढ़ने लगना
- माहवारी के चक्र में अनियमितता
- पेड़ू के निचले हिस्से में तेज दर्द की समस्या
- समस्या बढ़ने पर रक्तस्राव भी हो सकता है
- जी मिचलाना और उल्टियां होना
- चेहरे पर अनचाहे बाल उगना।
------
लापरवाही दे सकती है गंभीर परिणाम
- इसे अनदेखा करने से यह सिस्ट आग जाकर ट्यूमर का रूप ले सकती है
- सिस्ट के कारण हार्मोनल अनियमितता हो जाती है जिससे माहवारी से संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं।
- सिस्ट बड़ी होने पर असहनीय दर्द होता है, इसमें जान भी जा सकती है।
- सिस्ट बड़ी होने पर निकालनी पड़ सकती है ओवरी
- होर्मोनल डिसबैलेंस से हो सकता है बांझपन
(- डॉ. सुधा वर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ व सीएमएस झलकारीबाई महिला अस्पताल)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed