{"_id":"67080e23bf6796f6050df1f5","slug":"kgbv-students-get-guide-training-2024-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: केजीबीवी की 76000 छात्राओं ने लिया गाइड प्रशिक्षण, बीएड, डीएलएड में मिलेगा भारांक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: केजीबीवी की 76000 छात्राओं ने लिया गाइड प्रशिक्षण, बीएड, डीएलएड में मिलेगा भारांक
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Thu, 10 Oct 2024 10:55 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं को जहां बीएड, डीएलएड में प्रवेश के लिए भारांक मिलेगा, वहीं सड़क परिवहन एवं रेलवे की स्काउट-गाइड की भर्ती में इन्हें वरीयता दी जाएगी।

- फोटो : Freepik
विस्तार
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 76000 छात्राओं को बेसिक शिक्षा विभाग ने तीन दिन का गाइड प्रशिक्षण दिलाया है। तीन से 10 अक्तूबर तक यह प्रशिक्षण स्कूलों में हुआ। प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं को जहां बीएड, डीएलएड में प्रवेश के लिए भारांक मिलेगा, वहीं सड़क परिवहन एवं रेलवे की स्काउट-गाइड की भर्ती में इन्हें वरीयता दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी 746 केजीबीवी में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इन विद्यालयों में 2238 गाइड यूनिट पंजीकृत की गईं, इनके माध्यम से 76000 छात्राओं ने गाइड प्रशिक्षण पूरा किया है।
इससे आगे बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में भारांक के साथ ही नौकरी में भी सहूलियत मिलेंगी।
विज्ञापन

Trending Videos
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी 746 केजीबीवी में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इन विद्यालयों में 2238 गाइड यूनिट पंजीकृत की गईं, इनके माध्यम से 76000 छात्राओं ने गाइड प्रशिक्षण पूरा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे आगे बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में भारांक के साथ ही नौकरी में भी सहूलियत मिलेंगी।