सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   KL Rahul batting helped India A secure record win over Australia A in four-day match

UP News: लखनऊ में चटका केएल राहुल का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया-ए को हराकर भारत-ए ने हासिल की रिकॉर्ड जीत

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 26 Sep 2025 08:04 PM IST
विज्ञापन
सार

चार दिनी मुकाबले में भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को पांच विकेट से मात दी। राहुल का बल्ला चटका तो टीम ने शानदार जीत हासिल की। साई सुदर्शन ने भी शतक जड़ा। कप्तान जुरेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही भारत ए ने 1-0 से सिरीज अपने नाम कर ली है। 

KL Rahul batting helped India A secure record win over Australia A in four-day match
बल्लेबाज केएल राहुल व अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 176 रन की शानदार पारी खेलकर दो अक्तूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी फॉर्म के संकेत दे दिए हैं। मुकाबले में 412 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए ने आखिरी दिन 91.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 

Trending Videos


विंडीज सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया में चयनित एक अन्य खिलाड़ी साई सुदर्शन ने भी शतक जड़ा, जबकि ध्रुव जुरेल भी अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। आंकड़ों की हिसाब से यह टेस्ट खेलने वाले दो देशों की ए टीमों के बीच हुए चारदिनी मुकाबलों में सबसे बड़ा रनचेज रहा और यह रिकॉर्ड अब भारत ए के नाम हो गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 420 रन बनाए। जवाब में भारत की टीम 194 रन पर लुढ़क गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 185 रन पर सिमट गई और जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ए ने दो विकेट पर 169 रन से आगे खेलना शुरू किया

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ए ने कल के दो विकेट पर 169 रन से आगे खेलना शुरू किया। 189 रन के योग पर मानव सुथार (5) के आउट होने के बाद कल 74 रन के निजी योग पर रिटायर होने वाले केएल राहुल क्रीज पर उतरे। 


उन्होंने एक छोर पर लंगर डाला और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब खबर ली और लॉग ऑफ पर चौका मानकर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने 210 गेंदों पर 16 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 176 रन की शतकीय पारी खेली और टीम शानदार जीत दिलाई। 

जुरेल ने 66 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जमाए

दूसरे छोर पर 81 रन से आगे खेलने उतरे साई सुदर्शन ने भी 170 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। 267 के स्कोर पर सुदर्शन के आउट होने के बाद कप्तान ध्रुव जुरेल ने राहुल के साथ मोर्चा संभाला और 113 गेंदों पर 115 रन की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज पर ले गए। 56 रन के योग पर आउट होने से पहले जुरेल ने 66 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जमाए। 

जुरेल के आउट होने के बाद नीतीश रेड्डी ने 14 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से तेजी से 16 रन बनाते हुए भारत को पांच विकेट से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी सबसे सफल रहे, जिन्होंने 114 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा रॉकीचॉली ने 84 रन देकर दो विकेट लिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed