{"_id":"681ca038a410b48f2e0d3003","slug":"lab-technician-will-get-4200-salary-instead-of-2800-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: लैब टेक्नीशियन को 2800 के बजाय मिलेगा 4200 वेतनमान, मिठाई बांट कर एसोसिएशन ने मनाई खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लैब टेक्नीशियन को 2800 के बजाय मिलेगा 4200 वेतनमान, मिठाई बांट कर एसोसिएशन ने मनाई खुशी
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 08 May 2025 05:44 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद अब लैब टेक्नीशियन को 2800 के बजाय मिलेगा 4200 वेतनमान मिलेगा। इस पर उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने मिठाई बांट कर खुशी मनाई।

मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत लैब टेक्नीशियन को अब वेतनमान 2800 की जगह 4200 मिलेगा। कैबिनेट से यह प्रस्ताव पारित होने के बाद उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। लखनऊ सहित विभिन्न अस्पतालों में जश्न मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा और शासन के अन्य अफसरों का आभार जताया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
वेतनमान बदलने संबंधित प्रस्ताव के कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, प्रदेश महामंत्री कमल कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार आदि ने मिठाई बांटी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से एलटी का वेतनमान बढ़ाने की मांग सरकार, शासन से की जा रही थी। वेतन समिति (2016) की संस्तुति के क्रम में मुख्य सचिव की समिति की संस्तुति द्वारा वर्तमान ढांचे में लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 (ग्रेड वेतन रुपए 4200) का नया स्तर बनाया जा रहा है, जिसे 50 फीसदी पद सीधी भर्ती तथा 50 फीसदी पद लैब टेक्नीशियन पदधारकों से पदोन्नत द्वारा भरा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रकार वेतन समिति (2016) की संस्तुति के क्रम में मुख्य सचिव समिति की संस्तुति के क्रम में वर्तमान 4 स्तरीय संरचना 3 स्तरीय संरचना में स्थापित हो जाएगी, जिसके तहत लैब टेक्नीशियन ग्रेड पे रुपए 2800, लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 ग्रेड पे रुपए
4200, सीनियर लैब टेक्नीशियन ग्रेड पे रुपए 4600 हो जाएंगे। संस्तुतियों पर निर्णय होने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लैब टेक्नीशियन संवर्ग में लैब टेक्नीशियन वेतन लेवल-5 (रुपए 29200-92300) के पद सृजित किए जाएंगे। लैब टेक्नीशियन वेतन बैंड-1 एवं ग्रेड वेतन रुपए 2800 वेतन लेवल-5 (रुपए 29200-92300) के पद पर पदोन्नति के लिए पोषक संवर्ग से निर्धारित 25 फीसदी पदोन्नति की व्यवस्था तब तक बनी रहेगी ,जब तक कि पोषक पद में एक भी कर्मचारी कार्यरत होगा।
इसके बाद लैब टेक्नीशियन वेतन बैंड-1 एवं ग्रेड वेतन रुपए 2800 वेतन लेवल-5 (रुपए 29200-92300) के पद शत-प्रतिशत सीधी भर्ती द्वारा भरे जाएंगे। ऐसे में लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, कमल कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, एके मौर्या, महेश प्रसाद, राजेश चौधरी आदि ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत शासन के सभी अफसरों का आभार जताया है।