{"_id":"65ec8789b3c4e820290af6a8","slug":"lok-sabha-elections-mayawati-said-the-decision-to-contest-elections-alone-will-remain-firm-akhilesh-yadav-sa-2024-03-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकसभा चुनाव: मायावती ने कहा अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल रहेगा, अखिलेश यादव ने कहा-'थैंक्यू'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकसभा चुनाव: मायावती ने कहा अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल रहेगा, अखिलेश यादव ने कहा-'थैंक्यू'
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sat, 09 Mar 2024 09:30 PM IST
सार
बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर से दोहराया कि उनकी पार्टी आने वाले चुनावों में यूपी में अकेले लड़ने जा रही है। अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
विज्ञापन
अखिलेश यादव और मायावती।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को फिर दोहराया कि उनकी पार्टी देश में लोकसभा चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना गलत हैं। कुछ लोग ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोएं। लोग भी सावधान रहें।
Trending Videos
मायावती ने कहा कि खासतौर पर उत्तर प्रदेश में बसपा के मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। बहुजन समाज के हित में बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। मालूम हो कि कांग्रेस और सपा के एक साथ आ जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि जल्द ही बसपा इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती है। इसे लेकर कुछ नेताओं ने संकेत भी दिए थे। पर खुद मायावती ने एक बार फिर इसका खंडन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश बोले- थैंक्यू
मायावती के इस एलान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा प्रमुख के स्टैंड पर पूछे गया सवाल पर उन्हें थैंक्यू कहा।
अखिलेश ने कहा था अगली बार देखेंगे
एक दिन पहले एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में अखिलेश यादव ने कहा था कि इस बार चुनाव में मायावती के साथ इंडिया गठबंधन का गठजोड़ नहीं हो सकता। अब देर हो चुकी है। अगले चुनाव में देखा जाएगा कि कैसी सिचुवेशन बनती है। उन्होंने मायावती पर यह आरोप लगाया था कि वह जानबूझ कर ऐसे प्रत्याशी खड़ा करती हैं जो भाजपा को लाभ पहुंचाएं।