सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: 3500 consumers faced an eight-hour power and water outage; chaos ensued from morning till afternoon;

Lucknow: 3500 उपभोक्ताओं का आठ घंटे बिजली-पानी गुल, सुबह से दोपहर तक मची त्राहि-त्राहि; सामने आया कारण

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 28 Jan 2026 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार

लखनऊ में बारिश के बाद एफसीआई उपकेंद्र क्षेत्र के 3500 उपभोक्ताओं की बिजली और पानी आपूर्ति करीब आठ घंटे बाधित रही। भूमिगत केबल में फॉल्ट से संकट पैदा हुआ। 

Lucknow: 3500 consumers faced an eight-hour power and water outage; chaos ensued from morning till afternoon;
प्रतीकात्मक फोटो - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी में बुधवार सुबह हुई बारिश के कारण कई इलाकों में उपभोक्ताओं को बिजली संकट से रूबरू होना पड़ा। एफसीआई उपकेंद्र इलाके के 3500 उपभोक्ताओं की करीब आठ घंटे तक बिजली और पानी गुल रहा। यह संकट बुद्धेश्वर व जाहिदनगर फीडर के भूमिगत केबल में आए फॉल्ट के कारण उत्पन्न हुआ।

Trending Videos


व्यापारी नेता पिंटू गुप्ता ने बताया कि सुबह छह बजे हर्ष विहार, बुद्धेश्वर, मुनेश्वरपुरम, भपटामऊ सहित आसपास करीब एक दर्जन इलाकों की बिजली सुबह छह बजे बंद हो गई। उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जब व्यापारियों ने सड़क जाम करने का अल्टीमेटम दिया तो दोपहर दो बजे जेई और कर्मचारी आए, और वैकल्पिक तरीके से बिजली को चालू किया। इससे पूरा इलाका बिजली संकट से उबर नहीं सका। 
विज्ञापन
विज्ञापन


महज कुछ जगहों की बिजली को चालू किया गया था। उधर, व्यापारी मुकुल यादव निवासी भपटामऊ ने बताया कि सुबह छह बजे गुल बिजली दोपहर 2:30 बजे जब से चालू हुई, तब से बल्ब रोशनी देने के बजाय महज टिमटिमा रहे हैं। एसडीओ संदीप वर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण केबल में फॉल्ट आया था, जिसकी बिजली को सामान्य कर दिया गया है।

डेढ़ लाख की आबादी ने झेला बिजली संकट

बुधवार को माल क्षेत्र में डेढ़ लाख की आबादी आठ घंटे तक बिजली को तरसी। बुधवार सुबह 4:25 बजे हुई बारिश के कारण पूरे इलाके की बत्ती गुल हो जाने के कारण माल,अटारी,गहदेव , नबीपनाह,नरायनपुर,मंझी और शंकरपुर फीडर से जुड़े ग्रामीणों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। यह बिजली संकट दोपहर 12 बजे दूर हुआ। जेई पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि बरसात के कारण 33 केवी का आउटडोर डैमेज हो गया था, जिससे बिजली गुल हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed