UP Big News: प्रतीक-अपर्णा में 'ऑल इज गुड', अविमुक्तेश्वरानंद ने माघ मेला छोड़ा...दो बीवियों में बंटा शौहर
UP Big News: उत्तर प्रदेश में आज दिनभर राजनीति से लेकर प्रशासन, अपराध, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मौसम तक कई अहम घटनाएं सामने आईं। राज्य के अलग-अलग जिलों से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं, जिनका सीधा असर आम जनता की जिंदगी पर पड़ता है। आइए एक ही खबर में पढ़ते हैं, उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बड़ी और अहम खबरें।
विस्तार
UP Big News: हम आपके लिए उत्तर प्रदेश से जुड़ी दिनभर की सभी प्रमुख और अहम खबरों का संक्षिप्त, लेकिन प्रभावी सार लेकर आए हैं। हालांकि 'पूरी खबर पढ़े' पर क्लिक करके आप उस खबर को विस्तृत रूप में पढ़ सकते हैं। यहां प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की घटनाओं के बारे में तथ्यात्मक और सटीक जानकारी आपको मिलेगी। राज्य में क्या बदला? कहां क्या हुआ? कौन-सी खबरें सुर्खियां बनीं? सब कुछ एक ही जगह पर पढ़ सकते हैं। आइए, आज की उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
Prateek-Aparna: प्रतीक ने अपर्णा यादव के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'ऑल इज गुड'
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा, "ऑल इज गुड"। कुछ दिन पहले दोनों के बीच विवाद होने की खबरें आई थीं और प्रतीक ने अपर्णा पर घर तोड़ने का आरोप लगाया था। पहले की गई अपनी पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव को स्वार्थी बताया था और कहा था कि वो अपर्णा को तलाक दे देंगे पर अब उन्होंने सबकुछ ठीक होने का दावा किया है। पढ़ें पूरी खबरशंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दुखी मन से छोड़ा माघ मेला
प्रयागराज में चल रहे माघ मेला से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दुखी मन से विदा लेने का ऐलान किया है। बुधवार सुबह आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह आस्था और श्रद्धा के साथ माघ मेला में आए थे, लेकिन परिस्थितियां ऐसी बन गईं कि बिना स्नान किए ही लौटना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज हमेशा से शांति, विश्वास और सनातन परंपराओं की भूमि रही है और यहां से इस तरह लौटना उनके लिए बेहद पीड़ादायक है। पढ़ें पूरी खबरबरेली से बाहर भेजे गए अलंकार अग्निहोत्री, समर्थकों ने किया कार रोकने का प्रयास
बरेली में निलंबित पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री को बुधवार दोपहर 2:18 बजे निजी वाहन से बरेली से बाहर भेज दिया गया। इस दौरान उनके समर्थकों में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला। समर्थकों ने अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से बाहर न जाने देने के लिए रोकने का भरकस प्रयास किया। गुस्साए समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की कर दी। पढ़ें पूरी खबर
काशी में थाईलैंड की राजकुमारी का भव्य स्वागत, भगवान बुद्ध के किए दर्शन
थाइलैंड की राजकुमारी लेफ्टिनेंट जनरल सिनिनाथ पिलास कल्यानी ने भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में मंगलवार को भगवान बुद्ध की पूजा और पुरातात्विक खंडहर परिसर में धमेख स्तूप की परिक्रमा की। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। राजकुमारी बौद्ध गया से सड़क मार्ग होते हुए दोपहर में करीब 12:30 बजे सारनाथ पहुंचीं। यहां प्रभारी भिक्षु मंगलिको व धम्म शिक्षण केंद्र के प्रभारी भिक्षु चंदिमा ने बुद्ध वंदना के साथ उनका स्वागत किया। पढ़ें पूरी खबर
दो बीवियों के बीच बांटा गया शौहर, रविवार को साप्ताहिक अवकाश
रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में दोनों पत्नियों के बीच पति का बंटवारा हो गया है। सप्ताह में तीन -तीन दिन पति दोनों पत्नियों के पास रहेगा। जबकि रविवार को पति दोनों पत्नियों से दूर एकांत में रहेगा। चायत ने विशेष परिस्थितियों में एक दिन आगे पीछे करने की भी छूट दी है। दोनों पत्नियों में पति का बंटवारा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव का है। पढ़ें पूरी खबर
ननदोई ने बनाया नग्न वीडियो, ब्लैकमेल किया...विवाहिता ने दी जान
झांसी के ब्रह्मनगर इलाके में विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका अश्लील वीडियो ननदोई ने बना लिया था। वह उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। पति के ड्यूटी पर जाने के बाद उसने कमरे में फंदा लगा लिया। उसके नाबालिग बेटों ने चाकू से फंदा काटकर उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विवाहिता की मौत से उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस अब आगे मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबररहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
