सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: 5.66 lakh duped by threatening to make life certificate and arrest of son and daughter

Lucknow: जीवित प्रमाणपत्र बनाने और बेटे-बेटी की गिरफ्तारी का डर दिखाकर 5.66 लाख ठगे, ऐसे फंसे लोग

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 20 Nov 2025 03:41 PM IST
सार

साइबर जालसाज ने जीवित प्रमाणपत्र के वेरिफिकेशन के लिए बैंक खाते का ब्योरा मांगा और कई बार में चार लाख 67 हजार रुपये पार कर दिए।

विज्ञापन
Lucknow: 5.66 lakh duped by threatening to make life certificate and arrest of son and daughter
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जीवित प्रमाणपत्र बनवाने और बेटे-बेटी की गिरफ्तारी का भय दिखाकर साइबर जालसाजों ने दो लोगों से पांच लाख 66 हजार रुपये हड़प लिए। ठगी के शिकार पीड़ितों ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से छानबीन की जा रही है।

Trending Videos


इंदिरानगर के सी ब्लॉक निवासी धनीराम नौडियाल के मुताबिक चार नवंबर को वह पंजाब नेशनल बैंक की एचएएल शाखा में ईपीएफओ पेंशन से संबंधित जीवित प्रमाण देने गए थे। वहां मोबाइल एप से उनका फोटो लेकर जीवित प्रमाण की सूचना फोन पर मेसेज के जरिये भेजने की बात कही गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


10 नवंबर को पीड़ित के पास अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई। फोन करने वाले ने जीवित प्रमाणपत्र के वेरिफिकेशन के लिए बैंक खाते का ब्योरा मांगा। उन्होंने सारी जानकारी दे दी। 12 नवंबर की रात ठग ने उनके खाते से कई बार में चार लाख 67 हजार रुपये पार कर दिए।

उधर, ए ब्लॉक इंदिरानगर निवासी जयराम निषाद के पास पांच नवंबर को कॉल आई। कॉल उनकी पत्नी ने उठाई। आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। आरोपी ने उनके बेटे व बेटी को गिरफ्तार करने की बात कही और छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये मांगे। ठग ने फोन पर बेटे से बात कराई।

परेशान होकर जयराम ने कई बार में ठग के बताए गए खाते में 99 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्होंने बेटे से संपर्क किया तो पता चला कि वह ठीक है। इसके बाद जयराम को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से फोन आया था, उसके बारे में जानकारी की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed