{"_id":"692f99a2806778e90d042bbe","slug":"lucknow-a-massive-fire-broke-out-in-a-three-story-building-late-at-night-trapping-an-elderly-man-with-his-th-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: तीन मंजिला इमारत में देर रात लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल में तीन बेटों संग फंसे रहे बुजुर्ग; ये रही वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: तीन मंजिला इमारत में देर रात लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल में तीन बेटों संग फंसे रहे बुजुर्ग; ये रही वजह
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:30 AM IST
सार
Fire in Lucknow: लखनऊ के चिनहट इलाके में मंगलवार देर रात आग लग गई। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों का नुकसान हुआ।
विज्ञापन
लखनऊ में देर रात लगी आग।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
चिनहट में मटियारी तिराहा स्थित तीन मंजिला इमारत के भूतल पर बनी परचून की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही पल में इसने बगल में मिठाई की दुकान और इमारत के दूसरे तल को चपेट में ले लिया। दूसरे तल पर मौजूद 85 वर्षीय बुजुर्ग तीन बेटों के साथ एक घंटे तक फंसे रहे। दमकल कर्मियों ने किसी तरह इन्हें निकाला। छह गाड़ियां दो घंटे में आग पर काबू पा सकीं।
Trending Videos
मटियारी तिराहे पर अवधेश अवस्थी की तीन मंजिला इमारत है। इसके भूतल पर उनकी अवस्थी किराना स्टोर नाम से दुकान है। दूसरे तल पर अवधेश के तीन बेटे और 85 वर्षीय पिता रहते हैं। सोमवार रात अवधेश दुकान बंद कर कहीं चले गए थे। रात करीब 10:45 बजे शॉर्ट सर्किट से धमाके के बाद दुकान से लपटें उठने लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसी अयोध्या प्रसाद यादव ने पास में रहने वाले अवधेश के कर्मचारियों को जानकारी दी। कर्मियों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। लोग खुद भी आग बुझाने के प्रयास करने लगे। इस बीच आग भड़क गई और लपटों ने दूसरे तल को भी चपेट में ले लिया। आग के साथ धुएं के कारण दूसरे तल पर सो रहे अवधेश के पिता और तीन बेटों की नींद टूट गई। कमरे से निकलने पर आग की लपटों को देख सभी घबरा गए। इस बीच एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव गाड़ियों और टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
धुएं के कारण दमकलकर्मियों को सांस लेने में समस्या होने लगी। वे ब्रीथिंग ऑपरेटर सेट पहनकर दूसरी मंजिल में दाखिल हुए और चारों को सुरक्षित निकाला। करीब एक बजे दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।