{"_id":"691fcd8839ce7448e20cfe4d","slug":"lucknow-aadhaar-card-making-becomes-easier-camp-to-be-held-at-amar-ujala-office-on-saturday-these-forms-wil-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: आधार कार्ड बनाना हुआ आसान, शनिवार को अमर उजाला कार्यालय में लगेगा शिविर; यह प्रपत्र होंगे जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: आधार कार्ड बनाना हुआ आसान, शनिवार को अमर उजाला कार्यालय में लगेगा शिविर; यह प्रपत्र होंगे जरूरी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Fri, 21 Nov 2025 07:55 AM IST
सार
Aadhar Card Process: यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है और आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो आपको विशेष मौका मिलने जा रहा है। जानिए पूरी डिटेल...
विज्ञापन
शनिवार को बनेंगे आधार कार्ड।
विज्ञापन
विस्तार
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है और आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो आपको विशेष मौका मिलने जा रहा है। अमर उजाला की ओर से रविवार यानी 23 नवंबर को लगाए जा रहे कैंप में आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको शनिवार यानी 22 नवंबर को कॉल से रजिस्ट्रेशन करवाकर रविवार के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा।
Trending Videos
शनिवार सुबह 11 से 4 बजे तक फोन लाइन चालू रहेगी। इस दौरान 0522-4053800 या 4053801 नंबर पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद रविवार, 23 नवंबर को दिए गए समय व अनिवार्य दस्तावेजों के साथ आवेदकों को अमर उजाला कार्यालय 3ए तिलक मार्ग, डालीबाग हजरतगंज में पहुंचना होगा। यहां पर आधार बनवाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे ध्यान से पढ़ें....तभी बन पाएगा आधार
- पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों का आधार बनवाने के लिए उनका जन्म प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही माता-पिता में से किसी एक की मौजूदगी जरूरी होगी, क्योंकि उनका बायोमेट्रिक लिया जाएगा। तभी उनके बच्चे का आधार बनेगा।
- 5 से 18 वर्ष उम्र के बच्चे, किशोर व किशोरी जिनके पास सिर्फ जन्म प्रमाणपत्र है, उनको भी बायोमेट्रिक के लिए माता या पिता को साथ लाना होगा।
- 5-18 वर्ष के वह आवेदक जिनके पास जन्म प्रमाणपत्र के साथ जाति, निवास या फिर पासपोर्ट है, उनके साथ माता-पिता का आना अनिवार्य नहीं होगा।
आधार में ये चीजें करवा सकेंगे अपडेट
अगर किसी को अपने आधार में बायोमेट्रिक, मोबाइल नंबर, ईमेल, फोटो अपडेट करवाना है तो उसकी सुविधा भी कैंप में उपलब्ध होगी। इसके लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल साथ लाना होगा। यदि किसी को आधार का पता अपडेट करवाना है तो इसमें आवेदकों को आधार के साथ-साथ एक एड्रेस प्रूफ भी लाना होगा। जैसे पासपोर्ट, बिजली बिल, राशन कार्ड, कोई सरकारी विभागीय आईडी कार्ड आदि। आधार अपडेट कोई भी करवा सकता है। इसमें उम्र की सीमा तय नहीं की गई है।
(नोट : कैंप में आधार में दर्ज जन्मतिथि और नाम में संशोधन नहीं किया जाएगा।)
(नोट : कैंप में आधार में दर्ज जन्मतिथि और नाम में संशोधन नहीं किया जाएगा।)
18 साल से कम वालों के लिए मौका
अमर उजाला के कैंप में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने का अच्छा मौका है। अपील है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, किशोर और किशोरियां कैंप का लाभ उठाकर आधार कार्ड बनवाएं। कैंप में आधार अपडेट भी कराने का मौका मिलेगा।- प्रशांत कुमार सिंह, उप महानिदेशक, यूआईडीएआई