सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   vendors will no longer be able to sell fertilizer outside their shops In UP Farmers will receive relief

UP News: किरकिरी से ली सीख, यूपी में अब उर्वरक बिक्री पर सरकार का रहेगा डिजिटल पहरा; किसानों को मिलेगी राहत

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 21 Nov 2025 11:10 AM IST
सार

खरीफ फसलों की बोआई के समय उर्वरक की किल्लत और बांटने की अव्यवस्थाओं से हुई किरकिरी से सरकार ने सीख ली है। यूपी में अब उर्वरक बिक्री पर सरकार का डिजिटल पहरा रहेगा। इससे किसानों को राहत मिलेगी। आगे पढ़ें पूरी जानकारी...  

विज्ञापन
vendors will no longer be able to sell fertilizer outside their shops In UP Farmers will receive relief
खाद को लेकर निर्देश हुए जारी। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश में अब विक्रेता अपनी दुकान से अलग उर्वरक नहीं बेच सकेंगे। वितरण प्रणाली में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए केंद्र, राज्य सरकार ने एल-1 पीओएस मशीनों की जियो-फेंसिंग को अनिवार्य कर दिया है। किसानों को सही स्थान और समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

Trending Videos


शासन-प्रशासन के सख्त आदेश और निगरानी के बाद भी कुछ विक्रेता चहेते किसानों को चोरी-छुपे उर्वरक दे देते थे और स्टॉक में उसे खारिज करने के लिए पीओएस मशीन में संबंधित किसानों के घर जाकर अथवा दुकान से अलग हटकर भी उनका अंगूठा मशीन में लगवा लेते थे। निरीक्षण में अधिकारियों को कई बार स्टॉक और उसके खारिज में अंतर भी मिलता था। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए निर्णय लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दुकान से दूर काम नहीं करेगी पीओएस मशीन

कृषि निदेशालय ने केंद्र सरकार के उर्वरक विभाग की ओर से जारी पत्र के आधार पर सभी जिलों को एल-1 पीओएस मशीनों की जियो-फेंसिंग प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से 25 नवंबर तक पूरा करके अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था के बाद उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध कराई एल-1 पीओएस मशीन दुकान से दूर काम नहीं करेगी। जियो-फेंसिंग से समय व लोकेशन भी दर्ज हो जाएगी। जिला कृषि अधिकारी तेगबहादुर सिंह ने सभी उर्वरक विक्रेताओं की जूम बैठक लेकर इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

फैसले की खास बातें

  • किसी केंद्र पर पीओएस मशीन उपलब्ध नहीं है या वह सक्रिय नहीं है तो संबंधित केंद्र की सूची अपडेट कर निदेशालय को भेजी जाएगी।
  • अधिकतम 30–40 सेकंड में जियो-फेंसिंग प्रक्रिया पूर्ण होकर सिस्टम में अपडेट हो जाएगी।
  • भारत सरकार ने उर्वरक वितरण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी पीओएस मशीनों को जियो-फेंसिंग से जोड़ने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed