{"_id":"690db81f8440ebb9b40cea27","slug":"lucknow-amar-ujala-s-campaign-bears-fruit-no-wedding-bookings-will-be-cancelled-at-igp-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: रंग लाई अमर उजाला की मुहिम, आईजीपी में शादी की कोई बुकिंग नहीं होगी रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: रंग लाई अमर उजाला की मुहिम, आईजीपी में शादी की कोई बुकिंग नहीं होगी रद्द
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:43 PM IST
सार
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंवेस्ट यूपी के आयोजन के कारण रद्द की गई शादियां की बुकिंग फिर से बहाल कर दी गई है। अमर उजाला ने इस मुद्दे को उठाया था जिससे शादी वाले घरों में लोगों ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
आईजीपी में इन्वेस्ट यूपी के कार्यक्रम की वजह से 19 से 30 नवंबर तक की सभी शादियों की बुकिंग रद्द करने का एलडीए ने फैसला वापस ले लिया है। इससे शादी वाले घरों में खुशी की लहर है।
Trending Videos
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 24 से 25 नवंबर के बीच होने वाले इस कार्यक्रम की वजह से 11 दिन की शादियों की बुकिंग रद्द की गई थी। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार की ओर से कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन ग्राहकों को पहले फोन कर शादी की बुकिंग रद्द करने के निर्देश दिए गए थे उन्हें अब फोन कर बुकिंग न होने की सूचना दी जा रही है। कर्मचारियों ने बताया कि अब बिटिया की शादी उसी डेट और उसी स्थल पर हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - जेल से निकलने के 44 दिन बाद अखिलेश से मिलने लखनऊ आए आजम, मुलाकात के बाद खुद बताई क्या हुई बातें
ये भी पढ़ें - बाहर की दवा लिखी तो डॉक्टर होंगे निलंबित, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के मौजूद न होने पर सीएमएस भी होंगे जिम्मेदार
बता दें कि पहले इन्वेस्ट यूपी के कार्यक्रम के लिए 11 दिन की बुकिंग रद्द की गई थी। इन्वेस्ट यूपी की जीबीसी 5 में पीएम मोदी को भी शामिल होना था। मामले में पीड़ित परिवारों व टेंट कारोबारियों ने सीएम से हस्तक्षेप की मांग की थी।
आरोप लगाया था कि स्थानीय अफसरों ने सीएम को अंधेरे में रखा जिससे इन्वेस्ट यूपी का कार्यक्रम शादियों की बुकिंग के बावजूद आईजीपी के ही रखा गया। टेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि एलडीए की ओर से बताया गया है कि
इन्वेस्ट यूपी ने आईजीपी से अपना कार्यक्रम टाल दिया है। इससे शादी वाले 40 परिवारों को राहत मिली है तो कारोबारियों का एक करोड़ रुपए का नुकसान बच गया।