{"_id":"68cd34e073ce617675048afc","slug":"lucknow-city-news-lucknow-news-c-13-1-lko1105-1391545-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: छह माह से खुदा पड़ा नाला, घरों व दुकानों में घुस रहा बारिश का पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: छह माह से खुदा पड़ा नाला, घरों व दुकानों में घुस रहा बारिश का पानी
विज्ञापन

बंथरा बाजार में कुछ इस तरह खुद पड़ा है नाला
विज्ञापन

लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड एक्सप्रेस वे के बंथरा का मामला, नए नाला का अब तक निर्माण नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी
राजधानी के बंथरा में लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड एक्सप्रेस वे के नीचे छह माह पहले पुराने नाला को यह कह करके खोदा गया था, कि सात दिन के भीतर नए नाला का निर्माण शुरु हो जाएगा। यह आश्वासन दिए छह माह बीत गए मगर नए नाला को बनाने का काम शुरु नहीं हो पाया। यह व्यथा बंथरा बाजार के व्यापारियों एवं निवासियों की, जिन्होंने बृहस्पतिवार को पीएनसी के द्वारा कराए जा रहे काम को रुकवा दिया।
व्यापारी प्रशांत द्विवेदी और उज्जल गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि छह माह पहले खोदे गए नाला का नया निर्माण न होने के कारण बारिश का पानी दुकान एवं घरों में घुस रहा है। कंपनी के जिम्मेदार कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पानी भरने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कंपनी अधिकारियों, बंथरा पुलिस और क्षेत्रीय नेताओं से शिकायत की गई, लेकिन आश्वासन के सिवा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोबारा पंद्रह दिन पहले कंपनी ने नाला खोदकर सात दिन में निर्माण पूरा करने की बात कही थी। लेकिन निर्धारित समय सीमा के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। बृहस्पतिवार को कंपनी ने दोबारा खुदाई शुरू की, जिस पर आक्रोशित व्यापारियों ने काम बंद करा दिया। कंपनी का कोई भी उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। कंपनी के कर्मियों ने बताया कि नाला का निर्माण दिवाली बाद शुरु होगा।
व्यापारियों का कारोबार चौपट
व्यापारियों का कहना है कि अधूरे नाले की वजह से न केवल उनका कारोबार चौपट हो रहा है, बल्कि किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर बच्चों के नाले में गिरने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। लोगों का आरोप है कि कंपनी और प्रशासन की लापरवाही के चलते क्षेत्रीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कानपुर रोड के दोनों ओर नाला निर्माण का कार्य पीएनसी कंपनी को सौंपा गया है।