{"_id":"6915b5fc814a1b51bd0f8646","slug":"lucknow-city-news-lucknow-news-c-13-1-lko1105-1469598-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: वर्टिकल में बाबू से लेकर बड़े साहब तक की तैनाती, मुखिया का नहीं अतापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: वर्टिकल में बाबू से लेकर बड़े साहब तक की तैनाती, मुखिया का नहीं अतापता
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
अमौसी, लखनऊ मध्य, जानकीपुरम, गोमतीनगर जोन में वर्टिकल के अधीक्षण
अभियंताओं की तैनाती न होने का मामला
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। राजधानी में बिजली की नई व्यवस्था वर्टिकल 15 नवंबर से लागू होने जा
रही है। इस नई व्यवस्था वर्टिकल में एक काम का एक अभियंता जिम्मेदार होगा।
वर्टिकल सिस्टम में बाबू से लेकर बड़े साहब ( अधिशासी अभियंता ) तक की
तैनाती हो चुकी है। मगर, जिन अधीक्षण अभियंताओं पर वर्टिकल सिस्टम की पूरी
जिम्मेदारी उनकी 13 नवंबर बृहस्पतिवार तक तैनाती आदेश जारी नहीं हो सके
हैं। हालांकि, वर्तमान में जो अधीक्षण अभियंता जिस जोन में काबिज उनको
वहीं पर वर्टिकल सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपे जाने का भरोसा है।
वर्टिकल सिस्टम में जनता को कनेक्शन देने से लेकर निर्बाध बिजली आपूर्ति
तक जिम्मेदारी दो अधीक्षण अभियंताओं पर होगी। इसमें एक अधीक्षण अभियंता (
वाणिज्य ) और दूसरे अधीक्षण अभियंता ( तकनीकी ) होंगे। उपभोक्ता सेवाओं
की जिम्मेदारी सिर्फ इन्हीं अधीक्षण अभियंताओं की होगी। उपभोक्ता सेवाओं
के काम निपटाने में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता,
तकनीकी कर्मी एवं बाबू आदि सहयोग करेंगे। प्रबंधन ने सभी कामगार अभियंताओं
एवं कर्मियों की तैनाती कर दी। लेकिन, अमौसी, लखनऊ मध्य, जानकीपुरम एवं
गोमतीनगर जोन में वर्टिकल के अधीक्षण अभियंताओं की तैनाती नहीं हो सकी।
नए सिरे से तैनाती तो मुख्य अभियंताओं की भी होगी
राजधानी में वर्टिकल सिस्टम लागू होने से पहले नई व्यवस्था में नए सिरे से
मुख्य अभियंताओं की भी तैनाती भी होगी। इस तैनाती के बाद आम उपभोक्ता
मुख्य अभियंता भी वर्टिकल के नाम से जाने जाएंगे। वर्तमान में महफूज आलम
अमौसी, रवि कुमार अग्रवाल लखनऊ मध्य, वीपी सिंह जानकीपुरम एवं सुशील गर्ग
गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता के रूप में काबिज हैं।
अभियंताओं की तैनाती न होने का मामला
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। राजधानी में बिजली की नई व्यवस्था वर्टिकल 15 नवंबर से लागू होने जा
रही है। इस नई व्यवस्था वर्टिकल में एक काम का एक अभियंता जिम्मेदार होगा।
वर्टिकल सिस्टम में बाबू से लेकर बड़े साहब ( अधिशासी अभियंता ) तक की
तैनाती हो चुकी है। मगर, जिन अधीक्षण अभियंताओं पर वर्टिकल सिस्टम की पूरी
जिम्मेदारी उनकी 13 नवंबर बृहस्पतिवार तक तैनाती आदेश जारी नहीं हो सके
हैं। हालांकि, वर्तमान में जो अधीक्षण अभियंता जिस जोन में काबिज उनको
वहीं पर वर्टिकल सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपे जाने का भरोसा है।
वर्टिकल सिस्टम में जनता को कनेक्शन देने से लेकर निर्बाध बिजली आपूर्ति
तक जिम्मेदारी दो अधीक्षण अभियंताओं पर होगी। इसमें एक अधीक्षण अभियंता (
वाणिज्य ) और दूसरे अधीक्षण अभियंता ( तकनीकी ) होंगे। उपभोक्ता सेवाओं
की जिम्मेदारी सिर्फ इन्हीं अधीक्षण अभियंताओं की होगी। उपभोक्ता सेवाओं
के काम निपटाने में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता,
तकनीकी कर्मी एवं बाबू आदि सहयोग करेंगे। प्रबंधन ने सभी कामगार अभियंताओं
एवं कर्मियों की तैनाती कर दी। लेकिन, अमौसी, लखनऊ मध्य, जानकीपुरम एवं
गोमतीनगर जोन में वर्टिकल के अधीक्षण अभियंताओं की तैनाती नहीं हो सकी।
नए सिरे से तैनाती तो मुख्य अभियंताओं की भी होगी
राजधानी में वर्टिकल सिस्टम लागू होने से पहले नई व्यवस्था में नए सिरे से
मुख्य अभियंताओं की भी तैनाती भी होगी। इस तैनाती के बाद आम उपभोक्ता
मुख्य अभियंता भी वर्टिकल के नाम से जाने जाएंगे। वर्तमान में महफूज आलम
अमौसी, रवि कुमार अग्रवाल लखनऊ मध्य, वीपी सिंह जानकीपुरम एवं सुशील गर्ग
गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता के रूप में काबिज हैं।