{"_id":"69204c42796a860576010514","slug":"lucknow-city-news-lucknow-news-c-13-1-lko1105-1481595-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: बिजली के वर्टिकल दफ्तर पैरवी करने जाएं तो जरा संभल कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: बिजली के वर्टिकल दफ्तर पैरवी करने जाएं तो जरा संभल कर
विज्ञापन
प्रवेश द्वार पर लगा खुफिया कैमरा
विज्ञापन
Trending Videos
दफ्तर के दायरे में कदम रखते ही खुफिया कैमरे की आप पर होगी पैनी नजर
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। बिजली की नई व्यवस्था वर्टिकल में पैरोंकारों को संभल कर पैरवी करनी पड़ेगी। इसकी वजह मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने वर्टिकल दफ्तरों पर खुफिया कैमरे का पहरा बैठाना शुरू कर दिया है। जो पैरोकार वर्टिकल दफ्तर के दायरे में कदम रखेगा तो उस पर खुफिया कैमरे की पैनी नजर रहेगी।
मध्यांचल निगम के एक अफसर ने बताया कि हुसैनगंज के वर्टिकल दफ्तर में शुक्रवार को खुफिया कैमरे लग गए जिसकी निगरानी अधीक्षण अभिंयता वाणिज्य मुकेश कुमार त्यागी को सौंपी गई है। इस कार्यालय में दो खुफिया कैमरे लगाए गए। पहला कैमरा उस जगह लगाया जहां से दफ्तर के दायरे की शुरुआत होती और दूसरा अधिशासी अभियंता वाणिज्य एवं कलेक्शन कर्यालय के मुख्य गेट पर लगा है। हालांकि, इन खुफिया कैमरे से आम उपभोक्ता एवं आवेदक पर भले कोई असर न पड़े, मगर इनकी पैरवी करने के लिए वर्टिकल दफ्तर पहुंच कर दखल देना भारी पड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन