सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: Emergency landing of a flight...275 passengers were on board; it was going to Saudi Arabia, but retur

Lucknow: विमान की इमरजेंसी लैंडिंग...285 यात्रियों को सांस लेने में हुई दिक्कत, सऊदी जा रहा था, इस वजह से लौटा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Fri, 30 Jan 2026 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार

लखनऊ से सऊदी अरब के जेद्दा जा रहे सऊदी एयरलाइंस के विमान की तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान मुंबई के पास पहुंच चुका था, लेकिन अनुमति न मिलने पर लखनऊ लौटाया गया। विमान में 275 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे।

Lucknow: Emergency landing of a flight...275 passengers were on board; it was going to Saudi Arabia, but retur
हवाई जहाज। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से जेद्दा जा रहा सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान शुक्रवार दोपहर अचानक रास्ते से वापस लौट आया। विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसको लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी होने पर विमान में सवार यात्री भी दहशत में आ गए। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान में आई खराबी दूर करने के लिए इंजीनियरों की टीम लगा दी गई है। 

Trending Videos

विमान में क्रू मेंबर सहित 285 यात्री सवार थे

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट से दोपहर 12:05 बजे जेद्दा जाने वाला सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान (एसवी 891) शुक्रवार को दोपहर करीब 12:25 बजे रवाना हुआ। विमान जेद्दा जा रहा था, तभी रास्ते में केबिन प्रेशर की समस्या आ गई। इसकी जानकारी मिलते ही पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एटीसी से संपर्क किया। लेकिन, वहां लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। 

विज्ञापन
विज्ञापन


जिसके बाद पायलट ने लखनऊ एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग कराने को कहा। बाद में करीब 1:45 बजे विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में क्रू मेंबर सहित 285 यात्री सवार थे। 

केबिन प्रेशर में आई दिक्कत

विमान में केबिन प्रेशर आर्टिफिशियल एयर प्रेशर है, जो हवाई जहाज के अंदर बनाए रखा जाता है। इससे जब विमान 30000 से 40000 फिट की ऊंचाई पर होता है, तब भी विमान में सवार लोगों को सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है। केबिन प्रेशर उसे ऊंचाई में भी 6000 से 8000 फीट की ऊंचाई के बराबर वाला एयर प्रेशर बनाए रखता है। 


इससे यात्री आसानी से सांस लेते रहते हैं। लेकिन सूत्रों ने बताया कि उक्त विमान में केबिन प्रेशर की समस्या होने के कारण यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। इसी वजह से विमान को रास्ते से वापस लौटना पड़ा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed