Lucknow News: लखनऊ फाॅल्कंस और टेक्ट्रो क्लब विजयी


लखनऊ फॉल्कंस और रिजर्व के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा, जिसमें लखनऊ फॉल्कंस के खिलाड़ियों ने दबदबा कायम किया। हालांकि पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के शुरू होते ही फॉल्कंस के खिलाड़ी हावी हो गए। टीम के स्टार खिलाड़ी शिवनाथ ने खेल के 53वें, 56वें और 64वें मिनट में गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। टीम से 74वें मिनट में यहेनाइज और 80वें मिनट में जसबरन ने गोल दागे। अंत में फॉल्कंस ने 5-0 से मुकाबला अपने नाम किया।
दिन के दूसरे मुकाबले में टेक्ट्रो क्लब की भिड़ंत यूपी पुलिस से हुई। खेल के 13वें मिनट में उत्कर्ष ने साथी खिलाड़ी के पास पर गोल करते हुए टेक्ट्रो को 1-0 से बढ़त दिलाई। एक गोल से पिछड़ने के बाद यूपी पुलिस ने वापसी के लिए कई मूव बनाए, लेकिन टेक्ट्रो की सजग रक्षापंक्ति ने उनके सभी प्रयास व्यर्थ कर दिए। इस बीच खेल के 71वें मिनट में हिमांशु थापा ने गोल दागते हुए टेक्ट्रो की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया। यह गोल निर्णायक साबित हुआ। लीग में शुक्रवार को दिलकुशा ग्राउंड में लखनऊ सिटी क्लब बनाम स्पोर्ट्स कॉलेज और एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब बनाम यूपी पुलिस के बीच मैच खेले जाएंगे।
एएमसी और डाइमनोज क्लब ने जीते मुकाबले
लखनऊ। ला-मार्टीनियर लीग के तहत बृहस्पतिवार कोे खेले गए मुकाबलों में एएमसी और डाइमनोज क्लब ने जीत दर्ज की। ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेली जा रही प्रतियोगिता में पहला मुकाबला एएमसी और जेट्स क्लब बी के मध्य खेला गया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें एएमसी ने 2-1 से जीत हासिल करते हुए पूरे अंक प्राप्त किए।
मैच के दौरान एएमसी के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया और मौकों को गोल में बदलते जीत हासिल की। विजेता टीम से नैनो और माठी ने एक-एक गोल किए, जबकि पराजित टीम से अंशुमान एक गोल करने में सफल रहे। दिन के दूसरे मुकाबले में डाइमनोज क्लब का सामना जेट्स क्लब ए से हुआ। यह मुकाबला भी बेहद संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें बराबरी का खेल देखने को मिला। मैच का एकमात्र गोल खेल के 47वें मिनट डाइमनोज क्लब के ताहिर ने किया।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।
ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मैच के दाैरान गेंद के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी।